रिवॉल्ट मोटर्स की तरफ जाने वाली इलेक्ट्रिक बाइक Revolt RV 300 के बारे में आज हम जानेंगे कितनी माइलेज है और फुल चार्ज करने पर कितनी दूरी है गाड़ी तय करेगी इसकी कीमत क्या रहने वाली है सारी बात करेंगे मोटर में कितनी पावर देखने को मिलेगी कैसी इसकी परफॉर्मेंस है सारी बातें जानेंगे |
कैसी है Revolt RV 300 इलेक्ट्रिक बाइक
Revolt RV 300 में अभी केवल स्टैण्डर्ड वैरिएंट देखने इसके राइडिंग रेंज की हम बात करेंगे वह हमें देखने को मिलेगी 80 से लेकर 180 किलोमीटर तक की और टॉप स्पीड है करीबन 25-65 किलोमीटर प्रति घंटे की वजन है 101 किलोग्राम की ये बाइक पूरी तरह से फुल चार्ज होने में 4.2 घंटे का समय लेती है पॉवर रहेगी 1500 W की और सीट की ऊंचाई है करीबन 826 मिलीमीटर की | इसमें हमें अभी 2 कलर का आप्शन देखने को मिलता है Smokey Grey, Neon Black |

Revolt RV 300 Specifications
- रेटेड पॉवर : 1500 W
- बैटरी चार्जिंग टाइम : 4.2 Hrs
- वजन की क्षमता : 101 kg
- कितना चलेगी : 80-180 Km
- टॉप स्पीड : 25-65 Kmph
- बैटरी क्षमता : 2.7 kWh
- कौन सी बैटरी है : Lithium Ion वाली
- Motor कैसी है : Hub type वाली Motor
- ब्रेकिंग : डिस्क + डिस्क CBS
- 17 inch के व्हील
- Tubeless टायर
- Wheel Base : 1320mm
- क्षमता : 2 Persons/Maximum 150Kg
- लाइट कैसी है : LED Head Lamp(Projection for High beam), Tail Lamps And Indicators (All LED)
- Ground Clearance : 225 मिलीमीटर
- फुल डिजिटल मीटर
Revolt RV 300 राइडिंग मोड्स

ECO Mode
- TOP SPEED : 25 kmph
- RANGE : 180 kms*
NORMAL Mode
- TOP SPEED : 45kmph
- RANGE : 110 kms*
SPORTS Mode
- TOP SPEED : 65kmph
- RANGE : 80kms*
Revolt RV 300 कीमत
ये है इस बाइक की अभी की ऑनरोड कीमत और इस कीमत में बाइक की आपको इतने फीचर और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल रही है |
स्टैण्डर्ड मॉडल
- ₹ 1,16,084 ~ ₹ 1,20,084
आपको बता दें की ये बाइक मॉडल साल 2022 से बंद हो गई है कंपनी ने इसके प्रोडक्शन को बंद कर दिया है | अब आप इसके जगह पर ले सकते ये बेहतरीन बाइक,