2023 Hero Splendor plus xtec review मिलेंगे Digital meter, bluetooth splendor xtec में

(hero splendor plus xtec full Digital meter,bluetooth connectivity,LED light,digital fuel meter,onroad price 2023).

Hero Splendor Plus XTEC

हीरो ने स्प्लेंडर प्लस में एक नई वैरिएंट को लॉन्च किया है जिसे हम जानेंगे स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक(Splendor plus xtec) के नाम से, इसमें आपको नया देखने को मिलेगा डिजिटल मीटर, रियल टाइम माइलेज की जानकारी, एलइडी डीआरएल, यूएसबी मोबाइल चार्जर और डिजिटल फ्यूल मीटर जैसे फीचर | आइए जानते हैं स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक में कितनी कलर हमें देखने को मिलेगी और नई फीचर शामिल होने के बाद अब इस की ऑन रोड कीमत कितनी है |

splendor plus xtec
splendor plus xtec

Hero splendor plus xtec फीचर

ये नए फीचर इस बाइक को काफी शानदार लुक्स के साथ सहूलियत भी दे रही है और जिस क़ीमत पर ये फीचर मिल रही है वो और भी बेहतरीन है…

  • फुल डिजिटल मीटर
  • रियल टाइम माइलेज की जानकारी
  • एलइडी डीआरएल
  • हलोजन हेडलाइट
  • यूएसबी मोबाइल चार्जर
  • डिजिटल फ्यूल मीटर
  • i3s तकनीक
  • ibs ब्रेकिंग सिस्टम
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • क्रोम के मफलर
  • कम तेल होने पर वार्निंग
  • साइड स्टैंड सेंसर
  • ट्यूबलेस टायर
  • मोबाइल की कॉल notification मीटर पर दिखेगी
splendor plus xtec features
splendor plus xtec features

Hero Splendor Plus xtec Specifications

हीरो की Splendor Plus XTEC बाइक में आपको मिलता है 100cc वाला इंजन जो कि काफी अच्छी आपको परफॉर्मेंस दे देती है | बढ़ियां माइलेज और परफॉरमेंस के साथ-साथ बेहतरीन फीचर इन बाइक में मिलती है Splendor Plus ड्रम ब्रेक में आती है साथ ही ट्यूबलेस टायर भी मिलेगा साथ ही 4 गियर और ड्रम ब्रेक के साथ IBS सेफ्टी सिस्टम मिल जाती है  !

  • इंजन : 97.2cc का 4 stroke, OHC
  • बोर और स्ट्रोक : 50.0 X 49.5 mm
  • पॉवर : 7.9BHP की पॉवर 7000 rpm पर
  • टर्क : 8.05 Nm की 6000 rpm पर
  • माइलेज : 59+kmpl(बदलाव संभव)
  • टॉप स्पीड : 87 kmph
  • कैसे स्टार्ट होगी : सेल्फ स्टार्ट / किक स्टार्ट
  • ट्रांसमिशन : Manual 4 Speed
  • फ्यूल सिस्टम : XSENS-Fi
  • फ्रंट सस्पेंशन : टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्सोर्बेर
  • पिछला सस्पेंशन :  5 स्टेप एडजस्ट होने वाले हाइड्रोलिक शॉक अब्सोर्बेर
  • सामने वाली ब्रेक : ड्रम 130 mm
  • पीछे वाली ब्रेक : ड्रम 130 mm
  • सामने वाली टायर : 80/100-18 (ट्यूबलेस)
  • पीछे वाली टायर :  80/100-18 (ट्यूबलेस)
  • लम्बाई : 2000 mm
  • चौड़ाई : 720mm
  • ऊंचाई : 1052 mm
  • सीट की ऊंचाई : 785 mm
  • व्हील्बेस : 1236 mm
  • ग्राउंड क्लेअरेंस : 165 mm
  • वजन : 112 kg
  • तेल टैंक की क्षमता : 9.8 L

Hero splendor plus xtec Colour

अभी आपको hero splendor plus xtec में केवल 3 ही कलर दिखाए गए हैं जो बिल्कुल ही अलग है | इस वाली मॉडल में स्प्लेंडर सफ़ेद कलर और ब्लू स्टीकर ग्राफ़िक्स के साथ उपलब्ध होगी | इनके नाम कुछ इस प्रकार है Sparkling Beta Blue, Tornado Grey और Pearl White.

splendor plus xtec colour
splendor plus xtec colour

Hero Splendor Plus xtec Price

इस बाइक को आप केवल एक ही वैरिएंट में ले सकते है जिसमे मिलेगा ड्रम ब्रेक के साथ i3s और ibs ब्रेकिंग सिस्टम

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 76,846
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 89,951 ~ 92,985

अभी स्प्लेंडर प्लस ब्लैक एडिशन भी देखने को मिली है जिसमे आपको बिना ग्राफ़िक्स के साथ एनालॉग मीटर में बाइक मिलेगी ये है इस बाइक की नई क़ीमत और लोन के साथ फाइनेंस , डाउनपेमेंट की अपडेट..

FAQ

Q. splendor plus xtec on road price ?

A. splendor plus xtec ऑनरोड क़ीमत दिल्ली में ₹ 89,951 से शुरू होकर 92,985 तक जाती है |

Q. splendor plus xtec Colours?

A. स्प्लेंडर एक्सटेक 3 कलर में उपलब्ध है Sparkling Beta Blue, Tornado Grey और Pearl White.

Q. splendor plus xtec में ब्लूटूथ है ?

A. हाँ , हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक में ब्लूटूथ के साथ फुल डिजिटल मीटर और मोबाइल चार्जर सॉकेट मिल रही है |

sir, जरा इधर भी

6 thoughts on “2023 Hero Splendor plus xtec review मिलेंगे Digital meter, bluetooth splendor xtec में”

  1. Pingback: 2023 में कीमत बढ़ेगी Hero Bike की Splendor Plus Bs6,Passion Pro,Super Splendor,Glamour » Fastwale

  2. Pingback: 2023 TVS XL100 Heavy Duty जाने Mileage, Specifications, Price 2023, Features, Colours, Offer,

  3. Pingback: 2023 Hero Passion Plus Hindi जाने हीरो पैशन प्लस क़ीमत,फीचर,कलर,स्पेसिफिकेशन

  4. Pingback: Tvs Radeon DualTone नई डीजी एडिशन लांच हुई Digital meter,Price,Features

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *