(Newly Launched Electric Bike Pure EV ecoDryft Hindi Review. Explained Pure EV ecoDryft Price,Features,Specification in hindi)
Pure EV ecoDryft : Performance कैसी है ?
अभी केवल एक ही वैरिएंट में ये इलेक्ट्रिक बाइक आती है जिसकी टॉप स्पीड है 75 किलोमीटर प्रति घंटे की , 6 घंटे में ये बाइक 100% फुल चार्ज हो जाती है | और माइलेज यानि रेंज 85 से 130 किलोमीटर तक देखने को मिलेगी , इसमें आपको तिन ड्राइविंग मोड मिल जाती ड्राइव मोड, क्रॉस ओवर मोड, थ्रिल मोड | ये बाइक 0 से 40 Kmph की स्पीड पकड़ती है केवल 5 सेकंड में , तो ऐसा लगता है की ये बाइक बेहतरीन होने वाली डेली उपयोग के लिए |

Pure EV ecoDryft : मोटर, बैटरी और विवरण
इसमें हमें 3 किलो वाट आवर की लिथियम आयन एआईएस सेटिस्फाइड लिथियम आयन बैटरी मिल जाती है | जिसकी पिक पावर है 3 किलो वाट की और नॉमिनल पावर है 2 किलो वाट की यह गाड़ी 140 किलोग्राम की वजन कैरी करने में सक्षम है | सामने आपको 18 इंच के ट्यूबलेस टायर पीछे आपको मिलेंगे 17 इंच के 200 मिलीमीटर की है ग्राउंड क्लीयरेंस , सीट हाइट है 780 मिलीमीटर की, वजन है करीबन 101 किलोग्राम सामने आपको डिस्क ब्रेक और पीछे आपको ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगी | इसमें काफी शानदार टेलीस्कोपिक सस्पेंशन का उपयोग किया गया है |

Pure EV ecoDryft : कलर और विशेषताएं
अभी इस गाड़ी को चार कलर में लॉन्च किया गया है ब्लैक, रेड, ब्लू और ग्रे कलर में यह गाड़ी आपको देखने में बिल्कुल ही सिंपल और कमयूटर लुक वाली लगती है | बड़ी सीट आपको मिल जाती है 17.78 सेंटीमीटर की एलईडी डिस्प्ले दी जाएगी | सेंट्रल लॉकिंग आपको मिलेगा एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट आपको मिलेगी |

Pure EV ecoDryft : क़ीमत और सब्सिडी
इस गाड़ी को कंपनी के द्वारा रिवील तो कर दिया गया है लेकिन इसकी फाइनल प्राइस आने में अभी टाइम लगेगी आपको बता दें ऐसा कहा जा रहा है लगभग से गाड़ी डेढ़ लाख रुपए के करीब एक शोरूम कीमत पर उपलब्ध हो सकती है | जैसे ही इस गाड़ी की कीमत आती है कंपनी की तरफ से हम आपको तुरंत अपडेट करके आपके राज्य की ऑन रोड कीमत बताएंगे तो आप बने रहिएगा धन्यवाद |