2024 Honda Shine 125 होंडा शाइन 125 माइलेज,क़ीमत, फीचर, टॉप स्पीड

(Honda Shine 125 Mileage, Price Images, Colours ,Ex-Showroom Price, Full Review in hindi.)

होंडा शाइन 125cc में आने वाली बेहतरीन माइलेज वाली बाइक है | कम मेंटेनेंस पर चलने के कारण ये बाइक काफी लोकप्रिय है | आइये जानते है हीरो स्प्लेंडर प्लस की माइलेज,क़ीमत, फीचर, टॉप स्पीड और लेटेस्ट रेट क्या चल रही है | होंडा की शाइन 125 अभी बदल गई है नई इंजन एमिशन आने के बाद अब इसमें e20 फ्यूल के सपोर्ट के साथ obd2 सेंसर की अपडेट देखने को मिली है | जैसा कि हम जानते हैं सरकार ने यह नई इंजन एमिशन को अब अनिवार्य कर दिया है सभी गाड़ियों के लिए तो शाइन में यह इंजन अपडेट आने के बाद अब कंफर्म है यह बाइक अभी और बिकने वाली है | इस वाली अपडेट के साथ बाइक में और भी बदला हुआ है जिसे आप कह सकते हैं कॉस्मेटिक बदलाव |

Honda Shine 125
Honda Shine 125

शाइन 125 फीचर

नई ग्राफ़िक्स डिजाईन
डिस्क ब्रेक की डिजाईन में अपडेट
न्यू मफलर
बॉडी कलर के ग्रैब हैंडल
5 नए कलर का विकल्प
ड्यूलटोन कलर स्टीकर

Shine 125 Features
Shine 125 Features

10 साल की वारंटी

होंडा की तरफ से सभी बाइकों में एक अच्छी वारंटी देखने को मिल जाती है तो यहां पर शाइन में 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है साथ ही यहां पर कुछ पैसे देकर अगर आप चाहे तो आप इसे 7 साल तक बढ़ा सकते हैं तो कुल मिलाकर होंडा की शाइन पर भी हमें 10 साल की वारंटी देखने को मिल जाती है | यह होंडा की एक ऑप्शनल सर्विस है |

होंडा शाइन 125 कलर

यह रहे पूरे नए कलर के नाम

  • Black
  • Rebel Red Metallic
  • Matte Axis Grey
  • Genny Grey Metallic
  • Decent Blue Metallic
Shine 125 Colours
Shine 125 Colours

होंडा शाइन 125 स्पेसिफिकेशन

125 सीसी सेगमेंट में बहुत दिनों से यह बाइक राज कर रही है | इसका कारण है बेहतरीन माइलेज और कम मेंटेनेंस खर्च ,रोजाना ऐसे बाइक राइडर जिन्हें घर से दफ्तर जाना हो या फील्ड वर्क जैसे काम आप करते हैं , तो 125cc इंजन में यह बाइक माइलेज और परफॉर्मेंस के लिए सही रहेगी | इसके कुछ फीचर आपको निराश कर सकते हैं जैसे कि एनालॉग मीटर , मेरे हिसाब से यह कोई बड़ी दिक्कत नहीं है अगर आपको चाहिए डिजिटल मीटर तो आप ले सकते हैं sp125 और अगर आपको चाहिए बेहतरीन माइलेज के साथ शानदार परफॉर्मेंस ताकतवर इंजन तो आप शाइन 125 चुन सकते हैं |

वही होंडा शाइन में मिलता है 123.94 cc का इंजन जो पॉवर देती है 10.59 बीएचपी की 7,500 आरपीएम पर और टार्क पैदा करती है 11 एनएम की 6,000 आरपीएम पर और माइलेज 55+kmpl(बदलाव संभव) के पार कही जाती है | इन दोनों बाइक की अनुमानित टॉप स्पीड 100 kmph* के करीब है |

शाइन में मिलता है 1285mm की व्हीलबेस, 162mm की ग्राउंड क्लीयरेंस , 791mm की सीट हाइट 10.5 लीटर फ्यूल टैंक के साथ इसमें FXR = 80/100 – 18 X 80/100 – 18 साइज़ की टायर मिलती है ट्यूबलेस वाले |

शाइन 125 वैरिएंट और क़ीमत

यह कीमत आपको उत्तर प्रदेश की बताई जा रही है एक्स शोरूम कीमत और ऑन रोड कीमत , इस कीमत में कुछ बदलाव देखने को मिल सकती है आगे हम आपको बताएंगे सभी राज्य में कीमत क्या है आइए तब तक जानते हैं सभी मॉडल की लेटेस्ट कीमत कितनी चल रही है….

शाइन ड्रम
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 79,800
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 94,384 से शुरू

शाइन डिस्क
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 83,800
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 98,862 से शुरू

Super Splendor

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top