2025 Honda Activa Waranty Offers नए फीचर्स और 10 साल की वारंटी के साथ लॉन्च हुई

होंडा एक्टिवा के 110 और 125cc दोनों मॉडल अभी बदल गई है नई इंजन एमिशन आने के बाद अब इसमें e20 फ्यूल के सपोर्ट के साथ obd2b सेंसर की अपडेट देखने को मिली है | जैसा कि हम जानते हैं सरकार ने यह नई इंजन एमिशन को अब अनिवार्य कर दिया है सभी गाड़ियों के लिए तो एक्टिवा में यह इंजन अपडेट आने के बाद अब कंफर्म है यह स्कूटर अभी और बिकने वाली है | इस वाली अपडेट के साथ बाइक में और भी बदला हुआ है जिसे आप कह सकते हैं कॉस्मेटिक बदलाव |

होंडा एक्टिवा के बदले हुए फीचर

  • नई ग्राफ़िक्स डिजाईन
  • एच स्मार्ट मॉडल
  • 5 नए कलर का विकल्प
  • एलाय व्हील
  • LED हेडलाइट
  • रिमोट वाली चाबी
  • डे टाइम रनिंग DRL
  • सिंगल स्विच से स्टार्ट और स्टॉप
honda activa 10 years warranty
honda activa 10 years warranty

होंडा 10 साल वारंटी कैसे मिलेगी ?

होंडा की तरफ से सभी बाइकों और स्कूटर में एक अच्छी वारंटी देखने को मिल जाती है तो यहां पर एक्टिवा में 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है साथ ही यहां पर कुछ पैसे देकर अगर आप चाहे तो आप इसे 7 साल तक बढ़ा सकते हैं | तो कुल मिलाकर होंडा की एक्टिवा पर भी हमें 10 साल की वारंटी देखने को मिल जाती है | यह होंडा की एक ऑप्शनल सर्विस है |

क्यों है लोगो की पहली पसंद ?

110 और 125 सीसी सेगमेंट में बहुत दिनों से यह स्कूटर राज कर रही है | इसका कारण है बेहतरीन माइलेज और कम मेंटेनेंस खर्च ,रोजाना ऐसे बाइक राइडर जिन्हें घर से दफ्तर जाना हो या फील्ड वर्क जैसे काम आप करते हैं , तो 125cc इंजन में यह बाइक माइलेज और परफॉर्मेंस के लिए सही रहेगी | इसके कुछ फीचर आपको निराश कर सकते हैं जैसे कि एनालॉग मीटर , मेरे हिसाब से यह कोई बड़ी दिक्कत नहीं है अगर आपको चाहिए डिजिटल मीटर तो आप ले सकते हैं डियो 125 और अगर आपको चाहिए बेहतरीन माइलेज के साथ शानदार परफॉर्मेंस ताकतवर इंजन तो आप एक्टिवा 110 चुन सकते हैं |

एक्टिवा 110 आती है पीजीएम-एफआई इंजन , इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) इंजन के साथ जो 7.73 bhp की पावर और 8.90 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती है | 90/90 – 12 सामने और 90/100 – 10 पीछे ट्यूबलेस टायर मिलेंगे | ड्रम ब्रेक में कॉम्बी ब्रेक सिस्टम के साथ ये उपलब्ध है |

Leave a Comment

Scroll to Top