टीवीएस राइडर बाइक 125cc के साथ आती है | अभी इसमें बहुत सारी वेरिएंट हमें देखने को मिलती है। और ज्यादा वैरिएंट होने के कारण थोड़ी सी कन्फ्यूजन बनी रहती है की कौन सी मॉडल में क्या फीचर मिल रही है ? जैसे कि हाल ही में इस बाइक में सिंगल सीट वाली वेरिएंट को शामिल किया गया। और उस के जस्ट बाद ही इसकी ड्रम ब्रेक वाली मॉडल को काफी कम कीमत पर लॉन्च किया गया है। तो आपको बताएंगे सभी मॉडल की जानकारी और कीमत के अपडेट के बारे में।
थोड़ी डिटेल्स जान लें इंजन मिलता है 124.8cc का जो अधिकतम पॉवर देती है 11.2 bhp की 7500 आरपीएम पर और अधिकतम टॉर्क पैदा करती है 11.2 Nm की 6000 आरपीएम पर , एलईडी हेडलाइट और डीआरएल , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ,टॉप मॉडल में कलर TFT डिस्प्ले (5 inch साइज़), डिजिटल आरपीएम मीटर जैसी बेहतरीन फीचर भी मिल जाती है |
टीवीएस रेडर 125 वैरिएंट
- ड्रम ब्रेक
- सिंगल सीट
- डिस्क ब्रेक
- सुपर स्क्वाड एडिशन
- i-GO बूस्ट मोड
- स्मार्टकनेक्ट (ब्लूटूथ)
पहली वैरिएंट : ड्रम ब्रेक
इस ड्रम ब्रेक वाली मॉडल से सामने और पीछे ड्रम ब्रेक देखने को मिलेंगे। डिजिटल मीटर, सिंगल सीट कॉन्फिगरेशन के साथ रेड कलर और ब्लैक में उपलब्ध हैं। इस मॉडल मिल जायेंगे एलईडी हेडलाइट, डीआरएल और हाँ अब ये मॉडल किक स्टार्ट के साथ आ गई है |
एक्स-शोरूम: ₹ 87,375

दूसरी वैरिएंट : सिंगल सीट
सिंगल सीट वाली मॉडल में सामने डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक मिलती है | इस मॉडल में भी STRIKING RED और WICKED BLACK कलर का आप्शन देखने को मिलेगा | किक स्टार्ट, एलईडी हेडलाइट और डीआरएल, डिजिटल मीटर, पीछे सस्पेंशन मोनोशोक 5 स्टेप एडजस्ट होने वाले गैस चार्ज वाली मिलेगी |
एक्स-शोरूम: ₹ 93,865

तीसरी वैरिएंट : स्प्लिट सीट डिस्क ब्रेक
डिस्क ब्रेक वाली मॉडल को हम स्प्लिट सीट वाली मॉडल के नाम से भी जानते है एलईडी हेडलाइट और डीआरएल, डिजिटल मीटर, सीट के निचे स्टोरेज के साथ चार कलर में उपलब्ध है |
एक्स-शोरूम: ₹ 98,215

चौथी वैरिएंट : सुपर स्क्वाड एडिशन
सुपर स्क्वाड एडिशन को सुपर हीरो से इंस्पायर्ड होकर बनाया गया है | इसमें आपको सभी मॉडल से हटकर बिलकुल अलग पैटर्न और ग्राफ़िक्स देखने को मिलती है | लेकिन फीचर और परफॉरमेंस पीछे मॉडल स्प्लिट सीट वाली ही मिलती है जैसे की एलईडी हेडलाइट और डीआरएल, igo असिस्ट ,कनेक्ट डिजिटल मीटर, सीट के निचे स्टोरेज लेकिन ये दो कलर Black Panther और Iron Man के साथ उपलब्ध है |
एक्स-शोरूम: ₹ 99,465

पांचवी वैरिएंट : i-GO बूस्ट मोड
इसमें बिलकुल नई कलर Nardo Grey और WICKED BLACK कलर मिलती है | लेकिन इसमें आपको रेड कलर ले एलाय व्हील देखने को मिलेगी साथ ही न्यू बूस्ट मोड की स्विच और न्यू मीटर कंसोल भी देखने को मिली है |
एक्स-शोरूम: ₹ 98,215

छठी वैरिएंट : स्मार्टकनेक्ट (ब्लूटूथ)
टीवीएस राइडर Forza Blue कलर में अलग ही लग रही है | तो ये है इसकी टॉप मॉडल जिसमे तिन कलर मिलती है FIERY YELLOW, Forza Blue और WICKED BLACK | इस मॉडल में कलर TFT डिस्प्ले (5 inch साइज़), मैप और नेविगेशन , मोबाइल के सारी नोटिफिकेशन मीटर पर , स्प्लिट सीट डिजाईन ,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी फीचर ऑफर की जाती है |
एक्स-शोरूम: ₹ 1,02,665

जरा इधर भी,