KTM 160 Duke लांच हुई मात्र 1.85 लाख में दमदार फीचर्स और जबरदस्त परफॉर्मेंस

KTM 160 Duke अपने स्टाइलिश लुक और जबरदस्त परफॉर्मेंस और एडवांस फीचर्स के मामले में 160cc सेगमेंट के सबको पीछे छोड़ने वाली है। बिलकुल नई बाइक KTM 160 Duke को भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹1.85 लाख (यु.पी.) रखी गई है। भले ही ये बाइक Yamaha MT-15 V2 से लगभग ₹15,000 महंगी है, लेकिन इसमें मिलते हैं ज्यादा पावर, टार्क और फीचर्स।

इंजन कैसी है ?

KTM 160 Duke में 164.2cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 18.74bhp की पावर देती है 9,500 आरपीएम् पर और 15.5Nm का टॉर्क जनरेट करती है 7,500 आरपीएम् पर। साथ ही मिलेंगे 6-स्पीड गियरबॉक्स, स्लिपर और असिस्ट क्लच |

सस्पेंशन और ब्रेकिंग का क्या हाल है ?

KTM 160 Duke में सामने मिलेगा 43mm का WP अपसाइड-डाउन फोर्क और पीछे की ओर प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन वाइट कलर में दिया गया है। ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें 320mm का फ्रंट डिस्क और 230mm का रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड के साथ ऑफ-रोड ABS, सुपरमोटो एबीएस मोड भी शामिल है।

ktm 160 duke
ktm 160 duke

फीचर

LCD डिजिटल डिस्प्ले (5 inch)
LED हेडलाइट लाइटिंग
LED इंडीकेटर्स
सुपरमोटो एबीएस
डुअल-चैनल ABS
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (मोबाइल App के जरिए)
टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन
कॉल ,नोटीफिकेसन कंट्रोल
म्यूजिक कंट्रोल

अभी हमें केवल तिन कलर आप्शन देखने को मिल रही है इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज, अटलांटिक ब्लू और सिल्वर मेटालिक मैट वाली कलर |

ktm 160 duke features
ktm 160 duke features

KTM 160 Duke कीमत

एक्स-शोरूम कीमत: ₹ 1,85,574
ऑनरोड कीमत(उत्तर प्रदेश) : ₹ 2,17,957 से शुरू

Leave a Comment

Scroll to Top