Upcoming Hero Splendor Plus Electric Bike आ गई है ?

Hero कंपनी अब Electric Bike और स्कूटर के क्षेत्र में अब उतरने वाली है क्योंकि हीरो ने ताइवान की एक इलेक्ट्रिक कंपनी गोगोरो के साथ एक समझौता किया है अब hero गोगोरो के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर का निर्माण करने वाली है |

गोगोरो के पास इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर बनाने के साथ साथ,  स्वैपिंग बैटरी बनाने की तकनीक है जिसके जरिये भारत के छोटे गाँव में भी Electric Bike लाई जा सकती है क्योंकि स्वैपिंग बैटरी में हमें केवल बैटरी बदलनी है चार्ज घर पर नहीं करनी होगी | हीरो आपको अपने बाइक और स्कूटर में दोनों ही तकनीक देने वाली है जिसमे आपको बाइक और स्कूटर को घर पर या बैटरी बदल कर चला सकते है | गोगोरो कंपनी का नेटवर्क बहुत ही बड़ा है इसके पास दो हज़ार बैटरी स्वैपिंग स्टेशन है और उन स्टेशन पर हर रोज 2,63,000 से ज्यादा बैटरी स्वैप की जाती है और राइडर की बात करेंगे साढ़े तिन लाख से ज्यादा इनके राइडर भी हैं |

Splendor Plus Electric
Splendor Plus Electric

 

ऐसा कहा जा सकता है की जल्द ही हीरो कंपनी ला सकती है Electric Bike और Electric scooter क्योंकि हाल ही में Hero Maestro Edge को देखा गया है टेस्टिंग के दौरान और ऐसा मानना है की जो सबसे पॉपुलर बाइक और स्कूटर है उनमे आपको जल्द ही Electric Model देखने को मिल सकती है जैसे की Hero Splendor Plus, Hero Hf Deluxe & Hero Maestro Edge के साथ Hero Destini. और अगले ही साल हमें हीरो की तरफ से Electric Bike और Electric scooter देखने को मिलने वाली है |

 

Hero Splendor Plus Electric

आने वाले समय में हमें Splendor Plus में इलेक्ट्रिक वैरिंट देखने को मिल सकती है लेकिन अगर आपके पास पुरानी वाली Splendor Plus है तो आप उसे भी इलेक्ट्रिक बाइक में बदल सकते हैं  क्योंकि भारत में ही GoGoA1 कंपनी की तरफ से हमें स्प्लेंडर प्लस के लिए इलेक्ट्रिक किट उपलब्ध कराई जा रही है  जिसके जरिए आप अपने पेट्रोल बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल  सकते हैं अभी इस Kit को केवल हीरो की स्प्लेंडर प्लस के लिए लांच किया गया है | GoGoA1 कंपनी का कहना है की ये किट RTO की तरफ से पास किया गया जिससे की Hero Splendor Plus Modification के लिए आपका कोई चालान नहीं कटेगा | और बैट्री के साथ किट की क़ीमत लगभग से 95,000 तक रहने वाली है (बदलाव हो सकते हैं).

Splendor Plus Electric Bike
Splendor Plus Electric Bike

Hero Splendor Plus Electric Range

फुल चार्जर पर 151 किलोमीटर तक जा सकती है

टॉप स्पीड : kmph

टर्क : 63nm

भार उठाने की क्षमता : 100 ~ 300 KG

 

Electric Bike & Scooter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *