25 साल पुरे होने पर होंडा ने Honda SP125 Anniversary Edition को लांच किया है नए कलर और नए ग्राफ़िक्स अपडेट के साथ तो आइये जानते है कैसी है ये बाइक ?
इस एडिशन में क्या नया है ?
2 नए कलर मिलेगी
पाइराइट ब्राउन मैटेलिक कलर की एलाय व्हील
Anniversary Edition टैंक ग्राफ़िक्स
Anniversary Edition बैज टैंक टॉप पर
क्रोम मफलर
Honda RoadSync की कनेक्टिविटी

Honda SP 125 में 124cc 4-स्ट्रोक इंजन दिया गया है, जो 10.8 bhp की पावर 7500 आरपीएम् पर और 10.9 Nm का टॉर्क 6000 आरपीएम् पर जनरेट करती है साथ ही दोस्तों इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है | ये एडिशन केवल आपको डिस्क (डीलक्स मॉडल) ब्रेक में ही मिलेगी | वजन है लगभग 116 किलोग्राम है और ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm की है |
न्यू कलर
अभी हमें केवल दो कलर आप्शन देखने को मिल रही है Pearl Siren Blue और Mat Steel Black Metallic |

Honda SP125 Anniversary Edition कीमत
एक्स-शोरूम कीमत: ₹ 1,02,516
ऑनरोड कीमत(उत्तर प्रदेश) : ₹ 1,21,795 से शुरू