होंडा ने अपनी नई बाइक Honda CB125 Hornet को भारत में लॉन्च कर दिया है। अभी केवल एक ही स्टैण्डर्ड मॉडल को दिखाया गया है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹1.12 लाख रखी गई है लेकिन हो सके तो आने वाले समय में इसकी कीमत में बढ़ोतरी की जा सकती है।
इंजन कैसी है ?
Honda CB125 Hornet में 123.94cc का एयर-कूल्ड 4 Stork इंजन दिया गया है, जो 10.99 BHP की पावर देती है 7,500 आरपीएम् पर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करती है 6,000आरपीएम् पर। 0‑60 km/h की स्पीड लगभग 5.4 सेकंड में पूरी कर लेती है | साथ ही इसमें आपको मिलेगा 5-स्पीड मैनुअल गियर, सामने USD फोर्क्स और पीछे 5-स्टेप प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन |
सामने 240mm की डिस्क और पीछे 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है सिंगल-चैनल ABS के साथ,
सामने मिलेंगे 80/100-17 के ट्यूबलेस टायर है, जबकि पीछे मिलेंगे 110/80-17 के |

Honda CB125 Hornet कलर
इस बाइक हमें चार कलर देखने को मिलती है |
Pearl Siren Blue with Lemon Ice Yellow : इस कलर के साथ लाइम येलो कलर के एलाय व्हील मिलेगी |
Pearl Siren Blue with Sports Red : इसमें मिलेंगे रेड कलर के एलाय व्हील
Pearl Igneous Black : इसमें मिलेंगे ब्लैक कलर के एलाय व्हील
Pearl Siren Blue with Athletic Blue Metallic : इसमें मिलेंगे ब्लू कलर के एलाय व्हील

फीचर कैसी है ?
टैंक पर चाबी लगेगी
4.2‑इंच कलर वाले TFT डिस्प्ले
Bluetooth कनेक्टिविटी (Honda RoadSync ऐप)
कॉल और मैसेज अलर्ट
टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन (मोबाइल एप के साथ)
Type‑C चार्जिंग पोर्ट
ट्विन सिग्नेचर LED हेडलैंप
LED टेललाइट और विन्केर्स
सिंगल स्विच से स्टार्ट स्टॉप की सुविधा
स्प्लिट सीट डिजाईन
न्यू मफलर
PGM-FI इंजन

कीमत उत्तर प्रदेश के बलिया में,
एक्स-शोरूम कीमत: ₹ 1,12,000
ऑनरोड कीमत : ₹ 1,32,405 से शुरू