यामाहा की तरफ से जल्द आपको देखने को मिलेगी पावरफुल मशीन जिसे हम जानेंगे Yamaha YZF-R7 के नाम से और आपको बता दें की ये बाइक Yamaha MT-07 पर आधारित होने वाली है |
Yamaha YZF-R7 features (क्या फीचर होने वाली है)
Yamaha YZF-R7 को नया डिजाइन देखने को मिलेगा साथ में कुछ शार्प कटिंग के ग्राफ़िक्स देखने को मिलेगी तो गाड़ी के लुक को काफी ज्यादा बढ़ा देगी और साथ ही आपको बता दें मैं आपको देखने को मिलेगा एलईडी प्रोजेक्टर हैडलाइट और LED DRLs के बारे में कहना ही ये तो बिलकुल रहेगी | आपको बता दें कि मैं हमें Yamaha YZF-R7 में दो कलर का ऑप्शन देखने को मिलेगा कि दोनों कलर बहुत ही प्रीमियम लुक देने वाली हैं |

Yamaha YZF-R7 स्पेसिफिकेशन
यहां पर जैसा कि हमने कहा है यह गाड़ी आधारित होने वाली है mt-07 पर तो आपको लगभग से इसके हिसाब से इंजन इसमें देखने को मिलेगा 689cc का जो पॉवर देगी 73.4hp की 8,750rpm पर और टर्क पैदा करेगी 67Nm की 6,500rpm पर |
Yamaha YZF-R7 की भारत में क़ीमत
इस बाइक की यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका में क़ीमत लगभग से देखने को मिलतो है Rs 6.57 lakh भारतीय रूपए के हिसाब से लेकिन भारत में ये बाइक कितने की मिलेगी अभी इसका कोई अंदाजा नहीं है भारत के ग्राहक के लिए तो आगे हम आने वाले समय में बात करेंगे इसकी नई कीमत कितनी होगी और आप डाउन पेमेंट कितना कर सकते हैं इस नई गाड़ी के लिए तो जानने के लिए जरूर से विजिट करिएगा fastwale.com पर |
YAMAHA BIKE HINDI REVIEW