Yamaha R15S v3 Launched
यामाहा की तरफ से नई बाइक के लॉन्च हो गई है अपडेट आपको देखने को मिला है इस बाइक में लेकिन इस बाइक को हम पहले भी जानते थे R15 के नाम से इसमें आपको काफी शानदार बदलाव देखने को मिला है , तो हम बात करेंगे बदला होने के बाद से कीमत क्या देखने को मिली है और क्या नया अब इस बाइक में हमें देखने को मिलेगा फीचर और स्पेसिफिकेशन भी हम जानेंगे. नई Yamaha YZF R15 S V3 लांच हो गई है |

Yamaha YZF R15 S V3 में क्या नया है
इस बाइक को पहले हम जानते थे यामाहा r15 v3 के नाम से लेकिन अब इसे हम जानेंगे Yamaha R15 S V3 के नाम से इसमें आपको नया Unibody Seat नया मिला है जिसे आप सिंगल सीट सीट भी कह सकते है और नई R15 S की ग्राफ़िक्स को शामिल किया गया है | अभी इस बाइक में एक ही कलर कंपनी यहां पर ऑफर कर रही है जिसे हम जानेंगे रेसिंग ब्लू के नाम से |Yamaha YZF R15 S V3 आपको 1,57,600 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर मिल जाएगी |
हाल ही में हमें यामहा की तरफ से Yamaha YZF R15 v4 की सीरीज देखने को मिली है इसमें आपको नई गाड़ियां देखने को मिली है , नए कलर है , नए ग्राफिक्स के साथ शानदार परफॉर्मेंस भी आपको देखने को मिली है तो Yamaha YZF R15 M v4 के ये गाड़ी (Yamaha YZF R15 S V3) 13,000 रूपए सस्ती है |
Yamaha R15 सीरीज क़ीमत (Onroad Price~Delhi)
- Yamaha R15S v3 : ₹ 1,81,095 ~ 1,85,444
- Yamaha R15 V4 Racing Blue : ₹ 2,04,117
- Yamaha R15 M : ₹ 2,09,618
- Monster Energy Edition₹ 2,11,818
और हमें इस गाड़ी में कोई नया बदलाव देखने को नहीं मिला है जैसे कि इंजन में बदलाव नए ग्राफिक्स में बदला और इस की परफॉर्मेंस को लेकर कोई नई अपडेट नहीं हुई है केवल आपको सीट में ही बदलाव देखने को मिला है | पहले की तरह मिलेगा डिजिटल मीटर , गियर शिफ्ट इंडिकेटर और साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ़ जैसे फीचर |