Yamaha MT-15 MotoGP Monster Edition
यामहा की तरफ से 155cc में आने वाली बाइक mt15 में आपको एक नया वेरिएंट देखने को मिला है जिसे हम जानेंगे मोटोजीपी एडिशन के नाम से इसमें आपको नया कलर देखने को मिला है जो कि गाड़ी के लुक को काफी ज्यादा बढ़िया बनाती है और साथ ही इसके ऊपर मॉन्सटर एनर्जी की इफ़ेक्ट आपको देखने को मिलेगा | गाड़ी के कलर की हम बात करेंगे ब्लैक में आपको देखने को मिल जाती है और साथ ही ग्रीन मॉन्स्टर इफेक्ट आपको देखने को मिल जाता है और जैसा कि हम जानते हैं यह गाड़ी आती है एलईडी हेडलाइट और LED Taillight ke sath.
इस गाड़ी के हम मैकेनिकल बदलाव या फिर यांत्रिक बदलाव की बात करेंगे वह हमें बिल्कुल भी देखने को नहीं मिली है पहले जो आपको इंजन की परफॉर्मेंस और माइलेज देखने को मिलती थी वही आपको मिल रही है जो कि कुछ इस प्रकार है

- इंजन : 155 सीसी का Liquid cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve
- पॉवर : 18.5PS की पॉवर 10,000 rpm
- टर्क : 13.9 Nm की 8500 rpm
- ट्रांसमिशन : 6 Speed Manual
- Mileage : 40+
- फ्यूल सिस्टम : Fuel injection
- फ्रंट सस्पेंशन : Telescopic fork
- पिछला सस्पेंशन : Linked-type Monocross suspension
- सामने वाली ब्रेक : Disc Brake(282mm)
- पीछे वाली ब्रेक : Disc Brake(220mm)
- सामने वाली टायर : 100/80-17
- पीछे वाली टायर Rear tyre : 140/70R17
- लम्बाई : 2020 mm
- चौड़ाई : 800 mm
- ऊंचाई : 1070 mm
- व्हील्बेस : 1335 mm
- ग्राउंड क्लेअरेंस : 170 mm
- वजन : 138 kg
- तेल टैंक की क्षमता : 10L
इस बाइक में हमें 4 कलर देखने को मिल जाती है और बात करेंगे Variant के बारे में तो तीन वैरिएंट देखने को मिलेगी मोटोजीपी एडिशन आने के बाद |

Yamaha MT-15 MotoGP Monster Edition Price
इस गाड़ी के हम कीमत की बात करेंगे तो स्टैंडर्ड वैरिएंट से केवल ₹2000 महंगी है कि नई वाली एडिशन तो इसकी कीमत है 1,47,900 एक्स शोरूम दिल्ली.
- Yamaha MT-15 सभी मॉडल की onroad कीमत 2021
Standard : ₹ 1,68,477
Special Edition : ₹ 1,69,586
Monster Energy : ₹ 1,70,424