Yamaha FZ-X 150cc BS6
यामाहा की तरफ से नई बाइक 150 सीसी में लॉन्च हो गई है इसे हम जानेंगे Yamaha FZX के नाम से इसकी नई कीमत क्या है कितनी आपको कलर देखने को मिलेगी फीचर आपको कितना पसंद आता है साथी क्या नया आपको देखने को मिला है सारी बातें आपको बताएंगे.
Yamaha FZX Features ( यामाहा एफजेडएक्स फीचर)
जो भी इस गाड़ी के टक्कर में आती है उनसे हटके और काफी नई फीचर आपको देखने को मिलेगी साथ ही आपको वाई-कनेक्ट(Yamaha Y-CONNECT) देखने को मिल रहा है जिसमें आप ब्लूटूथ के जरिए अपने मोबाइल को बाइक से कनेक्ट कर पाएंगे और सारे मैसेजेस कॉल की जानकारी आप एलसीडी डिस्पले पर बिल्कुल आसानी से देख पाएंगे आप जो है बिना ब्लूटूथ कनेक्ट वाली वैरिएंट भी ले सकते हैं जिसकी कीमत थोड़ी कम है ब्लूटूथ वाली के कंपैरिजन में |
- सिंगल चैनल एबीएस
- दो लेवल में सीट है tuck and रोल आप्शन में
- चौड़े डिजाईन के ब्लाक शेप में टायर
- सामने टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन
- दोहरे क्रिया वाले LED Head light DRL के साथ
- एलिडी पीछे वाली बत्ती
- पुराने और साधारण लुक वाले प्रीमियम ग्रैब रेल
- LCD में फुल डिजिटल मीटर
- साइड स्टैंड लगे होने से इंजन कट हो जाती है
Yamaha FZX Accessories( यामाहा एफजेडएक्स एक्सेसरीज)
इसमें आपको अलग से एक्सेसरीज यहां पर मिल रही है जो आप अलग से खरीद कर बाइक पर लगा सकते हैं तो आपको इसमें यह कुछ है शानदार एक्सेसरीज जो गाड़ी के लुक को और बढ़ा दे कि जैसे कि आपको क्रोम के मिरर है सीट कवर है और भी बहुत कुछ..
- सीट कवर
- टैंक पैड
- बाइक कवर
- क्रोम मिरर
- पीछे वाली फुटरेस्ट
- इंजन गार्ड
Yamaha FZX Specifications( यामाहा एफजेडएक्स स्पेसिफिकेशन)
- इंजन : 149 cc सीसी का bs6 फ्यूल इंजेक्शन , 4-stroke, SOHC
- बोर और स्ट्रोक : 57.3 mm x 57.9 mm
- पॉवर : 12.4PS की पॉवर 7250 rpm
- टर्क : 13.3 Nm की 5,500 rpm
- कैसे स्टार्ट होगी : सेल्फ स्टार्ट
- ट्रांसमिशन : 5 -speed
- फ्यूल सिस्टम : Fuel injection
- फ्रंट सस्पेंशन : Telescopic Fork, 41mm Inner Tube Diameter, with Fork Boot
- पिछला सस्पेंशन : 7-Step Adjustable Monocross Suspension
- सामने वाली ब्रेक : डिस्क ब्रेक 282 मिलीमीटर ABS के साथ
- पीछे वाली ब्रेक : डिस्क ब्रेक 220 मिलीमीटर
- सामने वाली टायर : 100/80-17M/C 52P ट्यूबलेस
- पीछे वाली टायर : 140/60R17M/C 63P Radial ट्यूबलेस
- लम्बाई : 2,020 मिलीमीटर
- चौड़ाई : 785 मिलीमीटर
- ऊंचाई : 1,115 मिलीमीटर
- सीट की ऊंचाई : 810 मिलीमीटर
- व्हील्बेस : 1,330 मिलीमीटर
- ग्राउंड क्लेअरेंस : 165 मिलीमीटर
- वजन : 139 kg
- तेल टैंक की क्षमता : 10 L
Yamaha FZX Colour ( यामाहा एफजेडएक्स कलर)
- MATTE COPPER मैट कॉपर
- MATTE BLACK मैट काला
- METALLIC BLUE मैट नीला
Yamaha FZX Variant & Price( यामाहा एफजेडएक्स वैरिएंट और क़ीमत )
इस गाड़ी में आपको दो वेरिएंट यहां पर देखने को मिलती है पहली आती है ब्लूटूथ के साथ और दूसरी आती है बिनाब्लूटूथ के जिसे हम जानेंगे वाई-कनेक्ट(Y-Connect) के नाम से और इस बाइक की कीमत की जो शुरुआत होती है यहीं से आपको अंतर देखने को मिलता है जैसे की
- बिना Y-Connect के : ₹ 1 16 800*
- Y-Connect के साथ : ₹ 1 19 800* (दिल्ली एक्स-शोरूम क़ीमत)
Yamaha FZX Price 2021 With Loan,DownPayment,Emi,Onroad Price
आपको जानने इस बाइक की लोन कीमत ईएमआई क्या है महीने किस्त क्या रहने वाली है ऑन रोड कीमत क्या आपको देखने को मिलेगी तो इन सभी की जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं.
Y-CONNECT APP क्या है | Working Of Yamaha Y-CONNECT APP Feature
अब आप चलते-फिरते कहीं भी इस एप्प के जैरिये भी जुड़े रह सकते हैं। यामाहा वाई-कनेक्ट ऐप आपके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन पर फोन नोटिफिकेशन दिखता रहता है जैसे की
- Missed Call and Incoming Alert की जानकारी
- SMS & Email की जानकारी
- App connectivity की जानकारी
- Phone battery level की जानकारी
- Fuel के खपत की जानकारी
- Maintenance कब करवानी है उसकी जानकारी
- पिछली बार पार्किंग कहाँ पर किया था उसकी अपडेट
- breakdown or malfunction की warning
- Degree of throttle opening
- Rate of Acceleration
- Eco-friendly riding indicator
- Real-time Fuel की खपत
- रैंकिंग देख पाएंगे और लोग की क्या अपडेट है बाइक के मेंटेनेंस की
इसे भी देखें : यामाहा बाइक