2023 Yamaha FZX जाने Yamaha FZX E20 Fuel,Price 2023,Features,Specs

(2023 BS7 Yamaha FZX Review in hindi with E20 Fuel Compatible.Yamaha FZX Price,Mileage,Features,Specs)

यामहा की Yamaha FZX की नई मॉडल लांच हुई है जी हां यह बाइक E20 Fuel Compatible है | इसका मतलब यह है इसमें जो फ्यूल उपयोग में आने वाली है उसमें आपको 80% पेट्रोल और 20% एथेनॉल की मिक्सचर होगी | जो कि पर्यावरण के लिए बहुत ही अनुकूल है और आपको ज्यादा माइलेज भी मिलेगी साथ ही इंजन पर भी दबाव कम होगा तो आपको बढ़िया पावर भी मिलेगी | आइये जानते है क़ीमत के साथ फीचर ,स्पेसिफिकेशन की अपडेट.

Yamaha FZX
Yamaha FZX

Yamaha FZX Features ( यामाहा एफजेडएक्स फीचर)

जो भी इस गाड़ी के टक्कर में आती है उनसे हटके और काफी नई फीचर आपको देखने को मिलेगी साथ ही आपको वाई-कनेक्ट(Yamaha Y-CONNECT) देखने को मिल रहा है जिसमें आप ब्लूटूथ के जरिए अपने मोबाइल को बाइक से कनेक्ट कर पाएंगे और सारे मैसेजेस कॉल की जानकारी आप एलसीडी डिस्पले पर बिल्कुल आसानी से देख पाएंगे आप जो है बिना ब्लूटूथ कनेक्ट वाली वैरिएंट भी ले सकते हैं जिसकी कीमत थोड़ी कम है ब्लूटूथ वाली के कंपैरिजन में |

  • ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम : इसके आपने से सड़क पर जो स्लिप होती थी कम ट्रैक्शन के कारण वो कम होगी |
  • सिंगल चैनल एबीएस + डिस्क ब्रेक
  • Y-Connect app का सपोर्ट
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • E20 Fuel Compatible यानि BS7? यानि एथेनोल
  • LED हेडलाइट,टेललाइट और इंडीकेटर्स
  • गोल्डन कलर के एलाय व्हील
  • Yamaha FZS Version 4.0 की 3D एम्ब्लैम
  • कम्फर्ट में 2 लेवल सीट
  • Multi-function LCD मीटर कंसोल
Yamaha FZX Feature
Yamaha FZX Feature

Yamaha FZX Accessories( यामाहा एफजेडएक्स एक्सेसरीज)

इसमें आपको अलग से एक्सेसरीज यहां पर मिल रही है जो आप अलग से खरीद कर बाइक पर लगा सकते हैं तो आपको इसमें यह कुछ है शानदार एक्सेसरीज जो गाड़ी के लुक को और बढ़ा दे कि जैसे कि आपको क्रोम के मिरर है सीट कवर है और भी बहुत कुछ..

  • सीट कवर
  • टैंक पैड
  • बाइक कवर
  • क्रोम मिरर
  • पीछे वाली फुटरेस्ट
  • इंजन गार्ड

Yamaha FZX Specifications( यामाहा एफजेडएक्स स्पेसिफिकेशन)

  • इंजन :  149 cc सीसी का bs6 फ्यूल इंजेक्शन , 4-stroke, SOHC
  • बोर और स्ट्रोक : 57.3 mm x 57.9 mm
  • पॉवर : 12.4PS की पॉवर 7250 rpm
  • टर्क :  13.3 Nm की 5,500  rpm
  • कैसे स्टार्ट होगी : सेल्फ स्टार्ट
  • ट्रांसमिशन : 5 -speed
  • फ्यूल सिस्टम : Fuel injection
  • फ्रंट सस्पेंशन :  Telescopic Fork, 41mm Inner Tube Diameter, with Fork Boot
  • पिछला सस्पेंशन :  7-Step Adjustable Monocross Suspension
  • सामने वाली ब्रेक :  डिस्क ब्रेक 282 मिलीमीटर ABS के साथ
  • पीछे वाली ब्रेक : डिस्क ब्रेक 220 मिलीमीटर
  • सामने वाली टायर : 100/80-17M/C 52P ट्यूबलेस
  • पीछे वाली टायर : 140/60R17M/C 63P Radial ट्यूबलेस
  • लम्बाई : 2,020 मिलीमीटर
  • चौड़ाई : 785 मिलीमीटर
  • ऊंचाई : 1,115 मिलीमीटर
  • सीट की ऊंचाई :  810 मिलीमीटर
  • व्हील्बेस :  1,330 मिलीमीटर
  • ग्राउंड क्लेअरेंस : 165 मिलीमीटर
  • वजन : 139 kg
  • तेल टैंक की क्षमता : 10 L

Yamaha FZX Colour ( यामाहा एफजेडएक्स कलर)

  • MATTE COPPER मैट कॉपर
  • MATTE BLACK मैट काला
  • डार्क METALLIC BLUE मैट नीला
Yamaha FZX Colour
Yamaha FZX Colour

Yamaha FZX Price( यामाहा एफजेडएक्स क़ीमत )

अभी इस बाइक में एक ही वैरिएंट आती है और कलर के हिसाब से क़ीमत देखने को मिलती है |

MATTE COPPER & MATTE BLACK कलर
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,35,900
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,55,484 ~ 1,58,200

DARK MATTE BLUE कलर
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,36,900
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,56,574 ~ 1,59,885

Yamaha FZX Price 2023 With Loan,DownPayment,Emi,Onroad Price

आपको जानने इस बाइक की लोन कीमत ईएमआई क्या है महीने किस्त क्या रहने वाली है ऑन रोड कीमत क्या आपको देखने को मिलेगी तो इन सभी की जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं.

 

Y-CONNECT APP क्या है | Working Of Yamaha Y-CONNECT APP  Feature

अब आप चलते-फिरते कहीं भी इस एप्प के जैरिये भी जुड़े रह सकते हैं। यामाहा वाई-कनेक्ट ऐप आपके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्क्रीन पर फोन नोटिफिकेशन दिखता रहता है जैसे की

Yamaha FZX Y Connect
Yamaha FZX Y Connect
  • Missed Call and Incoming Alert की जानकारी
  • SMS & Email की जानकारी
  • App connectivity की जानकारी
  • Phone battery level की जानकारी
  • Fuel के खपत की जानकारी
  • Maintenance कब करवानी है उसकी जानकारी
  • पिछली बार पार्किंग कहाँ पर किया था उसकी अपडेट
  • breakdown or malfunction की warning
  • Degree of throttle opening
  • Rate of Acceleration
  • Eco-friendly riding indicator
  • Real-time Fuel की खपत
  • रैंकिंग देख पाएंगे और लोग की क्या अपडेट है बाइक के मेंटेनेंस की

इसे भी देखें : यामाहा बाइक

FAQ

Q. क्या Yamaha FZX BS7 बाइक है ?

A. यह एक पेट्रोल+एथेनोल (E20) पर चलने वाली न्यू एमिशन बाइक है | जिसे आने वाले समय में बीएस7 कहा जा सकता है |

Q. क्या Yamaha FZX बाइक में क्या नया है ?

A. ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, E20 Fuel Compatible और नई डिजिटल मीटर |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *