Yamaha की FZ 25 बाइक की MotoGP edition लांच हुई जाने क़ीमत और फीचर

यामहा की तरफ से आने वाली काफी शानदार बाइक जिससे हम जानेंगे fz25 के नाम से इस वाली गाड़ी में आपको नया ग्राफिक्स बदलाव देखने को मिला है जो इसकी नई वैरिंट लांच हुई है उसे हम जानेंगे मोटोजीपी एडिशन के नाम से तो आइए आपको बताते हैं क्या बदलाव हुए हैं और नई कीमत क्या है |

नई मॉडल को अब हम जानेंगे Monster Energy Yamaha MotoGP Edition. के नाम से इसमें आपको मॉन्स्टर की ब्रांडिंग भी देखने को मिलेगी | ये बदलाव होने के बाद इसकी नई एक्स-शोरूम क़ीमत है Rs 1,36,800 (Delhi). MotoGP edition में को भी यांत्रिक बदलाव हमें देखने को नहीं मिली है साथ ही आपको बता दें की यामाहा अपनी और भी मॉडल पर MotoGP edition लाने की तैयारी के रही है |

Yamaha FZ25 MotoGP edition
Yamaha FZ25 MotoGP edition

Yamaha की FZ 25 MotoGP edition में दो कलर का आप्शन मिलेगा ब्लैक & ब्लू साथ ही मोंस्टर की ब्रांडिंग टैंक के साइड पे पैनल पर अंकित किया गया है और बिना किसी यांत्रिक बदलाव आपको FZ 25 में मिलेगा 249cc का सिंगल-सिलिंडर का इंजन जो की पॉवर देगी 20.8hp की और टर्क पैदा करेगी 20.1Nm की |

Rs 1,36,800 (ex-showroom, Delhi) क़ीमत Rs 2,000 ज्यादा है Yamaha FZ 25 की standard मॉडल से तो ऐसा कहा जा सकता है की केवल Rs 2,000 रूपए की क़ीमत पर हमें नई MotoGP edition देखने को मिली है Yamaha की FZ 25 बाइक पर |

इसे भी जाने

यामाहा बाइक फुल रिव्यु

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *