यामाहा के फसीनो (Fascino 125) स्कूटर में आपको काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है कलर को लेकर परफॉर्मेंस को लेकर साथी हम बात करेंगे यांत्रिक बदलाव के बारे में यानी कि मैकेनिकल चेंजेज के बारे में उसमें आपको हाइब्रिड इंजन देखने को मिलेगा इसके आने के बाद से गाड़ी की परफॉरमेंस में बड़ा बदलाव देखने को मिला है |
फसीनो (Fascino 125) स्कूटर में क्या नया है
- स्प्लिट LED हेडलाइट
- LED टेल लाइट स्लिम लुक में
- एलईडी DRL(डेटाइम रनिंग लाइट) मिलेगा
- 3D में Fascino लिखा हुआ मिलेगा साइड पर
- 9 रंग का विकल्प है
- सामने मजबूती के लिए मेटल का फ्रंट एप्रन और मडगार्ड मिलेगा
- पिछला टायर : 110 mm का
- डिस्क और ड्रम किसी में आप ले सकते है
- फुल डिजिटल मीटर कंसोल
- ब्लूटूथ ~ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
- साइड स्टैंड इंजन कटऑफ स्विच है
- यूएसबी चार्जिंग

इंजन : 125cc का सिंगल सिलेंडर ब्लू कोर हाइब्रिड नया इंजन
इस हाइब्रिड इंजन को कंट्रोल के लिए बैटरी का एक्स्ट्रा पॉवर भेजा जायेगा कहीं पर सड़क ख़राब है वहां पर ज्यादा पॉवर की आवश्यकता होती है तो इस केस में हाइब्रिड इंजन ज्यादा पॉवर पैदा करेगा जिसमे एक्स्ट्रा बैटरी की बड़ी अहम भूमिका होगी |
पॉवर : 8.2 bhp
टॉर्क : 10.3 Nm