(Newly Launched Electric Scooter Hero Vida V1 Hindi Review. Explained Hero Vida V1 Price,Features,Specification in hindi)
Hero Vida V1 : Performance कैसी है ?
अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दो वैरिएंट आती है |
1.Vida V1 Plus : जिसकी टॉप स्पीड है 80 किलोमीटर प्रति घंटे की , 5 घंटे 15 मिनट में ये स्कूटर फुल चार्ज हो जाती है | और रेंज 143 किलोमीटर* तक देखने को मिलेगी | ये स्कूटर 0 से 40 Kmph की स्पीड पकड़ती है केवल 3.4 सेकंड में |
2.Vida V1 Pro : जिसकी टॉप स्पीड है 80 किलोमीटर प्रति घंटे की , 5 घंटे 55 मिनट में ये स्कूटर फुल चार्ज हो जाती है | और रेंज 165 किलोमीटर* तक देखने को मिलेगी | ये स्कूटर 0 से 40 Kmph की स्पीड पकड़ती है केवल 3.2 सेकंड में |

Hero Vida V1 : मोटर, बैटरी और विवरण
इसमें हमें 3.44 और 3.94 किलो वाट आवर की लिथियम आयन बैटरी मिल जाती है | जिसकी पिक पावर है 6 किलो वाट की और आपको 12 इंच के व्हील ट्यूबलेस टायर के साथ मिलेगी , 155 मिलीमीटर की है ग्राउंड क्लीयरेंस , सीट हाइट है 780 मिलीमीटर की, वजन है करीबन 124 किलोग्राम सामने आपको डिस्क ब्रेक और पीछे आपको ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगी | इसमें काफी शानदार टेलीस्कोपिक सस्पेंशन का उपयोग किया गया है |

Hero Vida V1 : कलर और विशेषताएं
इसके दोनों ही वैरिएंट को मिलाकर तिन कलर का आप्शन देखने को मिलेगा | White, Red, और Orange कलर में यह गाड़ी आपको देखने में बिल्कुल ही सिंपल और कमयूटर लुक वाली लगती है | बड़ी सीट आपको मिल जाती है 7 इंच की TFT टचस्क्रीन दी जाएगी | रिमोट लॉकिंग आपको मिलेगा एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट आपको मिलेगी | 3 राइडिंग मोड इको ,राइड, स्पोर्ट मोड मिलेगी | मोबाइल फ़ोन से कनेक्टिविटी जैसे फीचर को शामिल किया गया है |

Hero Vida V1 : क़ीमत और सब्सिडी
1.Vida V1 Plus : इस गाड़ी की बुकिंग मात्र ₹ 2,499 से हो जाती है सब्सिडी की शामिल करने के बाद ये है दिल्ली की नई एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,76,000 और ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,35,964 से लेकर 1,39,000 तक मिल जाएगी | सभी राज्यों की क़ीमत में कुछ रूपए की बदलाव हो सकती है |
2.Vida V1 Pro : इस गाड़ी की बुकिंग मात्र ₹ 2,499 से हो जाती है सब्सिडी की शामिल करने के बाद ये है दिल्ली की नई एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,99,000 और ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,47,247 से लेकर 1,51,000 तक मिल जाएगी | सभी राज्यों की क़ीमत में कुछ रूपए की बदलाव हो सकती है |