TVS XL100 Winner Edition Launched | टीवीएस XL 100 विनर एडिशन लांच हो गई

टीवीएस की तरफ से आने वाली XL100 बाइक की नई विनर एडिशन(Winner Edition) लॉन्च हो गई है इस गाड़ी में क्या बदलाव हुए हैं आइए आपको बताते हैं XL100 की बात करेंगे काफी ज्यादा पॉपुलर यह मोपेड रही है क्योंकि यह सामान ढोने के लिए या फिर छोटे-मोटे बिजनेस जैसे कि हमारे दुकानदार भाइयों के लिए काफी ज्यादा सहूलियत ये गाड़ी देती है और उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए टीवीएस ने हमेशा इस गाड़ी की तरह अपना ध्यान रखा है और समय के हिसाब से बदलाव करती रही है तो आज हम जानेंगे इसके विनर एडिशन में क्या नया देखने को मिला है !(Whats New Changes in TVS XL100 Winner Edition ? | टीवीएस की XL100 विनर एडिशन में क्या नया है ?)

ये है 100cc में आने वाल बेहतरीन मोपेड जिसमे आपको ९९.७ की डिस्प्लेसमेंट वाली इंजन मिलती है जो ४.३ bhp की पॉवर देती है साथ ही टार्क पैदा करती है ६.५ nm की | इसकी कर्ब वजन है करीबन 88 किलोग्राम | 787 mm की सीट हाइट मिलती है |

TVS XL100 Winner Edition
TVS XL100 Winner Edition
  • New Chrome Mirror
  • Chrome Silencer Guard
  • DualTone Diamong Pattern Seat
  • Metal Floor
  • Mobile Charging
  • i-Touch Start
  • SBT Breaking
  • Fuel Meter : 1.25L res
  • Led DRL & Roll Over Sensor

यह कुछ आपको नए फीचर देखने को मिली है टीवीएस की एक्सेल हंड्रेड विनर एडिशन में बात करेंगे नए कलर के बारे में तो इसमें आपको बिल्कुल ही नया  कलर में देखने को मिलता है जिससे हम जानेंगे डी लाइट ब्लू के नाम से , सबसे नया गाड़ी में देखने को मिला है मेटल फ्लोर , क्रोम का वर्क जो के गाड़ी के लुक को यहां पर बढ़ाती है और इंजन की बात करेंगे तो आपको इंजन मिलती है लगभग से 100 सीसी की और ETFi टेक्नोलॉजी के साथ आपको एसबीटी ब्रेकिंग ही देखने को मिल जाती है जो गाड़ी की सेफ्टी के लिए जरूरी है !

ज़रूर पढ़े : TVS XL100 Winner Edition Hindi Review,Mileage,Price,Specifications,Colours हिन्दी में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *