Tvs XL100 Price
टीवीएस की तरफ से मोपेड सीरीज में आने वाली सबसे शानदार गाड़ी है यह जिसे हम जानेंगे xl100 के नाम से इस वाली गाड़ी में आपको दो वैरिएंट देखने को मिल जाती है पहली है XL100 Heavy Duty और दूसरी है XL100 Comfort. दोनों ही मॉडल में आपको अलग-अलग कलर के साथ अलग-अलग फीचर देखने को मिलती है जिसमें आपको सेल्फ स्टार्ट के साथ किक स्टार्ट का भी ऑप्शन देखने को मिलता है, साथ ही अगर हम बात करेंगे दोनों ही गाड़ी के इंजन स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस के बारे में तो आपको दोनों ही मॉडल में एक बराबर पावर और परफॉर्मेंस देखने को मिलती है तो आप यहां से फीचर और डिजाइन के हिसाब से गाड़ी को चुन सकते हैं खरीदने के लिए और परफॉर्मेस आपको एक जैसी देखने को मिलेगी दोनों ही वैरिएंट में |
TVS XL100 Comfort के दो वैरिएंट
Kick Start
Ex-showroom क़ीमत : ₹ 42,725
On-road क़ीमत : ₹ 53,335 ~ 55,125
i-Touch Start यानि की सेल्फ स्टार्ट
Ex-showroom क़ीमत : ₹ 52,288
On-road क़ीमत : ₹ 64,034 ~ 66,478
TVS XL100 Heavy Duty के तिन वैरिएंट
Kick Start
Ex-showroom क़ीमत : ₹ 39,990
On-road क़ीमत : ₹ 49,075 ~ 51,247
i-TOUCH start
Ex-showroom क़ीमत : ₹ 49,988
On-road क़ीमत : ₹ 61,461 ~ 63,970
Winner Edition
Ex-showroom क़ीमत : ₹ 52,530
On-road क़ीमत : ₹ 64,305 ~ 66,477
ऊपर जितनी भी कीमत बताई गई है एक्स- शोरूम कीमत और ऑन रोड कीमत दोनों उत्तर प्रदेश की कीमत है इसमें आपको हजार पंद्रह सौ रूपए का ही अंतर देखने को मिलेगा क्योंकि कीमत में उतार-चढ़ाव होती रहती है लेकिन मैं कोशिश करता हूं कि आपको समय-समय पर क़ीमत अपडेट करता रहूं | ( नोट : कंपनियां कभी भी कीमत में बदलाव कर सकती है तो एक बार अपने नजदीकी डीलरशिप पर ज़रूर विजिट करें ) अगर आप दूसरे भी राज्य में रहते हैं तो लगभग से दो से ₹3000 रूपए अप डाउन करके आप भी अपनी बजट को बना सकते हैं |
Tvs XL100 Specs
इन दोनों ही गाड़ी में आपको मिलता है 99.7 cc का bs6 इंजन जो आपको पॉवर देगी 4.4 PS की 6000 rpm पर और टार्क पैदा करेगी 6.5 Nm की 3500 rpm पर इसमें आपको 130 किलोग्राम की पेलोड क्षमता देखने को मिलती है | कर्ब वजन है करीबन 89 किलोग्राम | इसमें आपको 4 लीटर की तेल टैंक देखने को मिलती है जिसमे 1.3 लीटर रिज़र्व रहती है |
साथ ही आपको सभी वैरिएंट में अलग-अलग कलर और फीचर देखने को मिलती है जैसे कि ड्यूल टोन सीट के साथ नए ग्राफ़िक्स एंड क्रोम के मिरर |