TVS XL100 Heavy Duty BS6 2021
Tvs की तरफ से आने वाली 99.7 सीसी में सबसे बेहतरीन बाइक or moped Xl100 की आज हम बात करेंगे गाड़ी कैसी है वह भी हम जानेंगे इसमें कितने कलर आपको मिलेंगे कितने वैरीअंट आते हैं सभी आइए आपको बताते हैं !
TVS XL100 Heavy Duty BS6 Specifications
Tvs की XL100 Bs6 बाइक में आपको मिलता है 99.7 सीसी का bs6 इंजन जो कि काफी अच्छी आपको परफॉर्मेंस दे देती है बात करेंगे पावर के बारे में तो 4.4 PS की पॉवर 6000 rpm पर और टर्क 6.5 Nm की 3500 rpm देखने को मिल जाती है | इस बाइक में आपको मिलता है Bore 51 mm की और Stroke 48.8 mm की सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ. TVS XL100 BS6 में mileage 60+ की मिल जाती है साथ ही Automatic और ड्रम ब्रेक के साथ SBT सेफ्टी सिस्टम मिल जाती है !
TVS XL100 Heavy Duty BS6 features & sensor
इस बाइक में आपको नया ग्राफिक देखने को मिल जाता है जो गाड़ी का लुक को बढ़ाती है ग्राफिक जैसा कि आप देख रहे हैं बिल्कुल ही नए ग्राफिक्स आ गई है BS6 TVS XL100 Heavy Duty. साथ ही low फ्यूल warning की इंडिकेशन भी मिल जाती है और मोबाइल चार्जर भी ! इस मोपेड में आपको कई रंगों का आप्शन देखने को मिलता है features में आपको सेल्फ स्टार्ट के साथ LED DRL भी देखने को मिल जाती है और इस मोपेड की special एडिशन में आपको ड्यूल कलर टोन के साथ ड्यूल सीट कलर भी देखने को मिल जाती है और सेल्फ स्टार्ट को हम i-Touch स्टार्ट के नाम से जानते है !
TVS XL100 Heavy Duty BS6 Price
कीमत बताने से पहले आपको बता दें इस गाड़ी में आपको ये वरिंट्स देखने को मिलती है..
- TVS XL100 Comfort i-Touch Start : Rs. 48,839 (Ex-Showroom Price Delhi)
- TVS XL100 Heavy Duty i-TOUCH start : Rs. 46,969 (Ex-Showroom Price Delhi)
- TVS XL100 Heavy Duty i-TOUCH start : Rs. 48,029 (Ex-Showroom Price Delhi)