TVS Star City Plus, Radeon और TVS Sport की नई कीमत बढ़ी मई 2023 से

टीवीएस की 110 सीसी सेगमेंट में तीन बेहतरीन बाइक हमें देखने को मिलती है | स्टार सिटी प्लस, टीवीएस स्पोर्ट और टीवीएस टीवीएस रेडियॉन | इंडिगो बाइक में आपको देखने को मिलता है 109.7 cc का इंजन, इन सभी में आपको माइलेज 65 और 70 के पार(बदलाव संभव है) कही जाती है | आपको बता दें की कई बार गाड़ी की कर्ब वजन से भी माइलेज पर असर पड़ता है | यहां पर आज हम बात करने वाले हैं की इन तीनों ही बाइक में कितने रुपए का अंतर देखने को मिल रहा है दिल्ली और उत्तर प्रदेश की क़ीमत बताई जा रही है | और कीमत के हिसाब से कौन सी आपके लिए बेस्ट रहेगी आइए जानते हैं…

TVS Radeon
TVS Radeon

टीवीएस स्टार सिटी प्लस

इस बाइक में आपको ड्यूलटोन कलर मिल जाती है साथ ही मिलते है एनालॉग के साथ डिजिटल मीटर, मोबाइल चार्जर , डिस्क ब्रेक, एलइडी हैडलाइट और डीआरएल | अगर आप इस बाइक को लेना चाहते है तो आपको इसमें अभी दो वैरिएंट देखने को मिल जाती है |

ड्यूलटोन ड्रम ब्रेक

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 76,820
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 93,506 ~ 95,507

ड्यूलटोन डिस्क ब्रेक

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 79,970
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 96,857 ~ 98,968

टीवीएस स्पोर्ट

अभी टीवीएस की स्पोर्ट में सेल्फ स्टार्ट वाली एडिशन में तीन बेहतरीन कलर को शामिल किया गया है | जो कि आपको बिना ग्राफिक्स के देखने को मिलती है जिसे हम जानेंगे ALL BLACK, ALL GREY और ALL RED कलर के नाम से | अभी इसमें आपको एनालॉग मीटर और हैलोजन हेडलाइट देखने को मिलती है | अभी ये बाइक तिन वेरिएंट में उपलब्ध है किक स्टार्ट , सेल्फ स्टार्ट (ES) और सेल्फ स्टार्ट (ELS).

Tvs Sport New Colour
Tvs Sport New Colour

किक स्टार्ट

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 53,875
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 66,832 ~ 69,395

सेल्फ स्टार्ट (ES)

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 57,981
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 72,316 ~ 75,558

सेल्फ स्टार्ट (ELS)

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 63,490
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 77,208 ~ 80,885

टीवीएस रेडियॉन

अभी टीवीएस की रेडियॉन में फुल एलसीडी कलरफुल डिजिटल मीटर कंसोल देखने को मिली है | इसमें हम देख पाएंगे रियल टाइम माइलेज की जानकारी , सर्विस डीयू इंडिकेटर , क्लॉक के साथ कम तेल होने की जानकारी | यह बाइक ड्यूलटोन कलर में उपलब्ध है साथ ही मिलेंगे क्रोम के साइड मिरर | अभी ये बाइक तिन वेरिएंट में उपलब्ध है बेस एडिशन , डीजी ड्रम और डीजी डिस्क.

बेस एडिशन

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 60,925
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 75,872 ~ 78,395

डीजी ड्रम

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 74,834
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 91,125 ~ 94,030

डीजी डिस्क

  • एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 78,834
  • ऑनरोड क़ीमत : ₹ 95,601 ~ 98,712

जैसा कि हमने यहां पर देखा तीनों ही बाइक की कीमत तो हमें ऐसा पता चलता है की फीचर और कलर के हिसाब से कीमत को यहां पर रखा गया है | तो आप अगर 110cc में टीवीएस की बाइक लेना चाहते हैं तो आप पहले यह फैसला करिए कि क्या आपको फीचर चाहिए और उसके बाद यहाँ से क़ीमत जानकर अपने पसंद की बाइक ले लीजिए | धन्यवाद

FAQ

Q. टीवीएस स्टार सिटी प्लस की टॉप स्पीड कितनी है ?

A. टॉप स्पीड 90 Kmph*(लगभग) है |

Q. टीवीएस स्पोर्ट all red कलर क़ीमत ?

A. ऑनरोड क़ीमत ₹ 77,208 से शुरू उत्तर प्रदेश में |

Q. टीवीएस रेडों ऑन रोड प्राइस ?

A. डिजिटल मीटर के साथ डिस्क ब्रेक मॉडल की ऑनरोड क़ीमत ₹ 95,601 से शुरू है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *