Tvs Star City Plus New Colour टीवीएस स्टार सिटी प्लस में नए कलर आए

टीवीएस स्टार सिटी प्लस में डिस्क ब्रेक वाली मॉडल को भी लॉन्च कर दिया गया है साथ ही इसकी जो ड्रम और डिस्क ब्रेक वाली मॉडल है दोनों में अलग-अलग कलर आपको देखने को मिलती है | इस बाइक में आपको एनालॉग के साथ डिजिटल मीटर का भी कंबीनेशन देखने को मिलता है | साथी आप को मिलते हैं बेहतरीन फीचर जैसे कि एलइडी हैडलाइट , डीआरएल, यूएसबी मोबाइल चार्जर, नया इकोमीटर, डुएल टोन साइड मिरर, डुएल टोन डिजाइन मफलर और और रोटो पेटल डिस्क ब्रेक के साथ एसबीटी कॉम्बी ब्रेक सिस्टम मिलती है |

यह बाइक दो वेरिएंट में आपको देखने को मिल जाएगी ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक | इसके सारे कलर में बेहतरीन पैटर्न दी गई है और टीवीएस का 3D लोगो सामने की तरफ दी गई है | जो इस बाइक को काफी आकर्षक बना रही है |

डिस्क ब्रेक में मिलने वाले कलर

  • BLACK RED
  • BLUE SILVER
  • GREY BLACK
Tvs Star City Plus Disc Brake Colour
Tvs Star City Plus Disc Brake Colour

ड्रम ब्रेक में मिलने वाले कलर

  • BLACK BLUE
  • BLACK RED
  • BLUE SILVER
  • GREY BLACK
  • RED BLACK
Tvs Star City Plus Drum Brake Colour
Tvs Star City Plus Drum Brake Colour

वैसे तो आपको इसमें 8 कलर देखने को मिल रही है लेकिन अगर हम कॉमन कलर को मिला दे तो हमें केवल 5 कलर का ऑप्शन देखने को मिलता है |

इस गाड़ी में टीवीएस का 110cc(109.7cc) इंजन देखने को मिलता है बेहतरीन पावर आपको देखने को मिल जाती है 8.08 बीएचपी की 7,350 आरपीएम पर और टार्क पैदा करती है 8.7 एनएम की 4,500 आरपीएम पर और माइलेज 65+kmpl(बदलाव संभव).1260mm की व्हीलबेस, 172mm की ग्राउंड क्लीयरेंस , SBT ब्रेकिंग सिस्टम ,टेलीस्कोपिक सस्पेंशन , 785mm की सीट हाइट 10 लीटर फ्यूल टैंक के साथ ये बाइक आती है |

क़ीमत (दिल्ली )

ड्यूल टोन ड्रम
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 76,820
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 91,619 ~ 94,444

ड्यूल टोन डिस्क
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 79,970
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 95,080 ~ 98,200

FAQ

Q. टीवीएस स्टार सिटी प्लस में कितने कलर में आती है ?

A. अभी हीरो इसमें 8 कलर दे रही है लेकिन कॉमन कलर को मिला दे तो हमें केवल 5 कलर मिल रही है |

Q. टीवीएस स्टार सिटी प्लस क़ीमत ?

A. 76,820 रूपए की एक्स-शोरूम से शुरू |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *