TVS Star City Plus 2021 New {Pearl Blue-Silver} colour Update | स्टार सिटी प्लस डिस्क नया कलर

2021 TVS Star City Plus Pearl Blue-Silver colour

टीवीएस की नई स्टार सिटी प्लस में अभी हमें नया देखने को मिला था नया डिस्क ब्रेक जो पहले हमें देखने को नहीं मिलता था , जब गाड़ी लांच हुई थी डिस्क ब्रेक के साथ केवल एक कलर का ऑप्शन देखने को मिला था रेड और ब्लैक का कॉन्बिनेशन लेकिन अभी आपको मार्च के अंतिम हफ्ते में इसमें कलर को शामिल किया गया है जिसे हम जानेंगे पर्ल ब्लू सिल्वर कलर के नाम से | इस कलर के अलावा हमें इस बाइक में कोई भी यांत्रिक बदलाव देखने को नहीं मिली है और कोई नया फीचर को भी शामिल नहीं किया गया है केवल हमें इन्हें देखने को मिलेगा |

क्या नया मिला,,

  • केवल Pearl Blue-Silver
  • कोई यांत्रिक (mechanical ) बदलाव नहीं
  • एक्स-शोरूम कीमत : 68,465 ~ 68,900
  • ऑन road कीमत Delhi : Rs. 81,514 ~ 84,000 (बदलाव संभव)
Star City Plus 2021 Pearl Blue-Silver colour
Star City Plus 2021 Pearl Blue-Silver colour

इस बाइक में में मिलता है इंजन 109.7 cc का BS6 ET-Fi जो पॉवर देती है 8.19 PS की और टर्क पैदा करती अहि 8.7 Nm की 4500 rpm पर और अब तो हमें डिस्क ब्रेक भी देखने को मिलता है |

फुल रिव्यु जाने हिंदी में :TVS Star City Plus

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *