(TVS Scooty Zest 110 official exshowroom price. जाने TVS Scooty Zest 110 price on road.)टीवीएस की Scooty Zest 110 एक स्कूटर है इसमें अच्छी एक्सीलरेशन मिलती है | काफी एडवांस Air Cooled इंजन मिलती है | नई टेक्नोलॉजी के आने से माइलेज काफी बेहतरीन आपको मिल जाती है | आटोमेटिक CVT ट्रांसमिशन के साथ आने वाली हाई माइलेज स्कूटर है ये | आइए जानते हैं Scooty Zest 110 के दोनों मॉडल की ऑन रोड कीमत क्या है |

Standard
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 71,636
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 85,192 ~ 87,450
Himalayan High
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 73,313
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 87,029 ~ 89,580
ये सभी ऑनरोड बताई जा रही है TVS Scooty Zest 110 की जो 109.7 cc इंजन के साथ आती है | इसमें 2 वैरिएंट दी जा रही है | इस कीमत में आपको कुछ रुपए का बदलाव देखने को मिल सकता है | प्राइस,फाइनेंस के लिए नियर के शोरूम पर आप जा सकते है यह सभी कीमत आपको उत्तर प्रदेश की बताई जा रही है | माइलेज लगभग से 45 kmpl (बदलाव संभव) कही जाती है | सामने हलोजन हेडलाइट मिलती है | 760 मिलीमीटर की सीट हाइट के साथ ये आती है और इसकी वजन है करीबन 103 किलोग्राम की साथ ही 5 लीटर की फ्यूल टैंक मिलती है |
जरा इधर भी..
एक्टिवा 6G क़ीमत
हीरो pleasure+ क़ीमत