जितने भी हमारे भाई मार्वल सुपरहीरोज के फैन हैं उनके लिए बेहतरीन अपडेट आ गई है टीवीएस के रेडर 125 में इस गाड़ी में एक नए एडिशन को लॉन्च किया गया है जिसे हम जानेंगे सुपर स्क्वाड एडिशन के नाम से | इस एडिशन में दो कलर हमें देखने को मिल रही है | जिसमें अलग-अलग ग्राफिक्स के पैटर्न दी गई है आइए जानते हैं फुल डिटेल…
पहली कलर | आयरनमैन |
दूसरी कलर | ब्लैक पैंथर |

सुपर स्क्वाड एडिशन की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है इसकी आयरन मैन वाली जो कलर है उसमें रेड कलर पर ग्राफिक पेटर्न को उकेरा गया है | और ब्लैक पैंथर में ब्लैक बैकग्राउंड कलर दी गई है इन दोनों ही कलर के साथ आपको देखने को मिलेगी फुल डिजिटल मीटर, इस मीटर में आपको देखने को मिलेगी माइलेज के साथ ट्रिप और क्लॉक की जानकारी , राइडिंग मोड की इंडिकेशन के साथ low फ्यूल की वार्निंग भी |

इस एडिशन में कंपनी ने बस इन दो कलर के अलावा और कोई भी बदलाव नहीं किया है पहले की तरह आपको देखने को मिलेगा एलईडी हेडलाइट और डीआरएल, मोबाइल चार्जर, एलईडी टेल लैंप और स्प्लिट सीट पैटर्न | पहले की तरह आपको देखने को मिलेगा 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन जिसकी पावर है 11.2 बीएचपी की और टॉर्च जनरेट करती है 11. 2 न्यूटन मीटर की, 5 गियर बॉक्स के साथ है गाड़ी आती है | सामने मिलते है 80/100-17 और पीछे मिलते है 100/90-17 के ट्यूबलेस टायर |
रेडर 125 सुपर स्क्वाड एडिशन क़ीमत
यह लेटेस्ट कीमत आपको दिल्ली की बताई जा रही है समय के साथ बदलाव संभव है |
- एक्स-शोरूम : ₹ 98,919
- ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,14,900 ~ 1,17,855