Tvs Radeon DualTone नई डीजी एडिशन लांच हुई Digital meter,Price,Features

(Tvs Radeon DualTone digi edition Launched With Digital Meter. Explained Tvs Radeon DualTone digi edition Price)

टीवीएस की तरफ से रेडियन डुएल टोन एडिशन डिजिटल मीटर के साथ लांच हो गई है | अब इसकी फीचर में आपको बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा जो कि हमें स्प्लेंडर एक्सटेक में देखने को मिली थी | आइए जानते हैं नए डिजिटल मीटर आने के बाद अब इस गाड़ी की कीमत क्या है साथ ही जानेंगे इंजन में क्या बदलाव हुए हैं |

Radeon RED BLACK
Radeon RED BLACK

टीवीएस रेडियन ड्यूलटोन डीजी एडिशन फीचर

अब ये गाड़ी features के मामले में splendor plus xtec को टक्कर दे रही है क्यों की इसमें आपको मिलेगा…

full Digital Meter

जिसमे देख पाएंगे…

  • Clock
  • Real time mileage Discplay
  • RPM indicator
  • Side Stand Indicator
  • Engine Malfunction Light
  • Low Full Warrning
  • Battery Details
  • Digital Fuel Indicator
  • ECO~Power Indicator
  • Service Due Indicator
  • USB Mobile Charger
tvs radeon dualtone digital meter
tvs radeon dualtone digital meter

ये है कुछ गाड़ी के exterior फीचर जो गाड़ी को नया लुक दे रही है

  • Pattern वाले बड़ी सीट
  • Tvs IntelloGO & Integrated generator system
  • Chrome Bezel
  • Halogen Headlight
  • LED DRL की सुविधा
  • पिलियन ग्रैब हैंडल

टीवीएस रेडियन ड्यूलटोन डीजी एडिशन कलर

अभी डिजिटल मीटर वाली एडिशन में केवल दो कलर देखने को मिलेगी वह भी डुएल टोन के साथ जिसमें आपको देखने को मिलेगी हेड लाइट के किनारे क्रोम का वर्क साथ ही आपको इसमें हैलोजन हेडलाइट के साथ एलइडी डीआरएल मिल जाएगी |

  1. DT BLUE BLACK
  2. DT RED BLACK
Radeon BLUE BLACK
Radeon BLUE BLACK

टीवीएस रेडियन ड्यूलटोन डीजी एडिशन वाली मॉडल में इंजन ?

इस गाड़ी में केवल आपको फीचर और कलर में बदलाव देखने को मिला है और आपको मिले हैं नए डिजिटल मीटर , इसके इंजन की हम बात करेंगे वह आपको पहले की तरह 110cc वाली ही देखने को मिल रही है यानी की गाड़ी में यांत्रिक बदलाव नहीं हुए हैं वही पावर और वही माइलेज देखने को मिलेगी |

इंजन : 109.7cc 4S

पॉवर :  : 8.08 BHP

Front TyreTubeless :  2.75 x 18

Rear TyreTubeless :  3.00 x 18

Kerb वजन  : 116 kg(drum)

Kerb वजन  : 118 kg(disc)

radeon dt digi led drl
radeon dt digi led drl

टीवीएस रेडियन ड्यूलटोन डीजी एडिशन कीमत

इस गाड़ी में हमें दो वेरिएंट देखने को मिलेगी जिसे हम जानेंगे Dual Tone Digi Drum  और Dual Tone Digi Disc के नाम से  यह है इसकी एक्स शोरूम कीमत और ऑन रोड कीमत, आप ऑन रोड कीमत के हिसाब से अपनी बजट को बना सकते हैं गाड़ी खरीदने के लिए |

ड्रम

  • एक्स-शोरूम कीमत : ₹ 75,844
  • ऑनरोड कीमत : ₹ 90,290 ~ 93,452

डिस्क

  • एक्स-शोरूम कीमत : ₹ 79,844
  • ऑनरोड कीमत : ₹ 95,657 ~ 98,699

रेडियन फुल रिव्यु

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *