TVS Radeon नई DualTone कलर
टीवीएस की तरफ से आने वाली 110cc में सबसे शानदार बाइक जो कि सही है ज्यादा से ज्यादा माइलेज के लिए उसे हम जानेंगे Radeon के नाम से इस गाड़ी में हमें नया कलर देखने को मिला है जिसे हम जानेंगे डुएल टोन के नाम से क्योंकि इसमें आपको दो कलर का कॉन्बिनेशन देखने को मिलेगा क्योंकि गाड़ी की लुक को बढ़ाती है |
- Blue with Black
- Red with Black
इस बाइक में हमें पहले ही 10 कलर का ऑप्शन देखने को मिल रहा था लेकिन यह दो नए कलर आने के बाद अब आपको रेडियन के 110cc में 12 कलर का आपको ऑप्शन देखने को मिलेगा इस गाड़ी में अभी हमें दो वेरिएंट देखने को मिलती है पहली है बेस एडिशन और दूसरी है Commuter बाइक ऑफ द ईयर इस बाइक में हमें ड्रम ब्रेक और डिस्को ब्रेक दोनों का ही ऑप्शन देखने को मिलता है तो यह दो नए कलर आने के बाद गाड़ी आपको कैसी लगी है जरूर कमेंट में बताइएगा |

गाड़ी के मीटर काउंसिल की हम बात करेंगे कार जैसे मीटर console आपको देखने को मिलता है साथ ही मोबाइल चार्जिंग की सुविधा इस गाड़ी में आपको देखने को मिलेगी 110cc में काफी बेहतरीन गाड़ी साबित हो जाती है टीवीएस की तरफ से |
TVS Radeon के हेड लाइट के किनारे आपको CHROME का वर्क देखने को मिलेगा साथ ही आपको मिलेंगे एलइडी डीआरएल और बढ़िया सस्पेंशन के साथ इस गाड़ी में आपको 18 इंच के बड़े व्हील देखने को मिल जाती है साथी आपको पीछे पकड़ने के लिए Grabrail |

TVS Radeon Price (BIHAR~UP~JH : Dec 2021)
- Drum : ₹ 71,961~₹ 75,878
- Commuter Bike of the Year-Drum : ₹ 82,122 ~ ₹ 86,478
- Commuter Bike of the Year-Disc : ₹ 85,408 ~ ₹ 89,752
- Dual Tone – Drum : ₹ 80,983 ~ ₹ 84,652
- Dual Tone – Disc : ₹ 84,281 ~ ₹ 88,741