TVS NTorq 125 Race XP लांच हो गई नए फीचर और क़ीमत को जाने..

टीवीएस मोटर ने अपने NTorq 125 स्कूटर में काफी नया बदलाव कर दिया है और अब हम इसे जानेंगे NTorq 125 रेस एक्सपी के नाम से इसमें आपको नया बदलाव देखने को मिला है जो कि स्कूटर के लुक और टीचर को काफी ज्यादा इंप्रूव करती है अब आपको बेहतरीन सुविधा के साथ यह स्कूटर देखने को मिलेगी कीमत क्या बदली है और क्या इसकी आंतरिक बदलाव है जानने के लिए बने रहिए |

क्या नया मिला है

  • लुक Race-inspired है
  • तिन कलर का शानदार कॉम्बिनेशन
  • नया आकर्षक graphics
  • Smartxonnect मोबाइल कनेक्शन
  • sporty red कलर के एलाय व्हील
  • दो राइडिंग मोड : रेस और स्ट्रीट

यह जो आपको बदलाव देखने को मिल रही है इससे गाड़ी के लुक में काफी ज्यादा इंप्रूवमेंट हमें देखने को मिली है रेड एलॉय व्हील कि हम बात करेंगे यह दोस्तों बिल्कुल ही नया कांसेप्ट यहां पर लाया गया है और साथी कलर कॉन्बिनेशन भी युवाओं को काफी ज्यादा आकर्षित करने वाले हैं |

TVS NTorq 125 Race XP
TVS NTorq 125 Race XP

Smartxonnect मोबाइल कनेक्टिविटी : जो आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिल रहा है जिसके जरिए आप अपने मोबाइल को गाड़ी से कनेक्ट कर पाएंगे और वॉइस कमांड के थ्रू और  आप कुछ फंक्शन को स्टार्ट कर पाएंगे और अपने जितने भी मोबाइल के कॉल की जानकारी एसएमएस के अलर्ट्स और भी एक्स्ट्रा नोटिफिकेशन आप गाड़ी के मीटर डिस्प्ले पर देख पाएंगे यह फीचर आने के बाद वॉइस कमांड आपके लिए बहुत ज्यादा आसान करने वाली है आपकी गाड़ी चलाने की सहूलियत और उसी समय मोबाइल के अलर्टस जानकारी प्राप्त करने में |

कनेक्टिविटी के साथ ये भी देखेंगे

  • Mode change की सुविधा
  • navigation की जानकारी
  • चमक को भी एडजस्ट कर सकेंगे
  • Do Not Disturb
  • Save Address करने के फंक्शन

 

TVS NTorq 125 Race XP क़ीमत

इतने सारे शानदार फीचर शामिल होने के बाद यह गाड़ी आपको काफी बजट में मिलने वाली है यह कीमत पर यह गाड़ी उपलब्ध हो जाएगी और यह है दिल्ली की नई एक शोरूम कीमत : Rs 83,275

 

TVS NTorq 125 Race XP स्पेसिफिकेशन

तो जैसा कि हमने गाड़ी के फीचर को देखा है बेहतरीन बदलाव के साथ अब यह काफी लोगों को पसंद आने वाली है और साथी हम बात करेंगे इसके मैकेनिकल चेंजेज यानी की यांत्रिक बदलाव के बारे में तो इसकी पावर में बूस्ट देखने को मिली है और टर्क भी पुरानी वाली एंड टॉर्च से ज्यादा आपको देखने को मिलेगी इसके अलावा और आपको कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिली है लेकिन इतने फीचर शामिल  होने के बाद लगता है गाड़ी की सेल्स काफी ज्यादा बढ़ने के आसार है तो आप अपनी राय आप कमेंट में लिख सकते हैं |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *