टीवीएस जूपिटर 110cc वाली मॉडल अब हमें 6 वैरिएंट में देखने को मिल रही है | जुपिटर की जो जेड एक्स वाली मॉडल थी वह हमें डिस्क और ड्रम ब्रेक में देखने को मिलती थी |
अभी टीवीएस जूपिटर 110 जेड एक्स वाली मॉडल अगर आप लेते हैं ड्रम ब्रेक में तो अब इसमें आपको स्मार्ट कनेक्ट वाली सारे फीचर देखने को मिलेगी | जोकि स्मार्ट कनेक्ट वाली फीचर हमें केवल जेड एक्स की डिस्क ब्रेक वाली मॉडल में देखने को मिलती थी |
आइए जानते हैं ड्रम ब्रेक वाली मॉडल में कौन से नए फीचर को शामिल किया गया है और अब कितने रुपए की बढ़ोतरी हुई है..

जुपिटर जेड एक्स ड्रम में क्या नया मिला है ?
जैसा की हम जान रहे है स्मार्ट कनेक्ट वाली सारे फीचर देखने को मिलेगी जैसे की…
- ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी
- फुल डिजिटल मीटर
- मोबाइल कनेक्टिविटी
- कॉल एंड टेक्स्ट की अलर्ट
- नेवीगेशन
- वॉइस कमांड सिस्टम
- टीवीएस कनेक्ट एप का सपोर्ट
- एलईडी हेडलाइट
- एलईडी टेल लैंप
- डुएल टोन सीट कलर
- सिल्वर कलर के ग्रैब हैंडल
- ईटीएफआई तकनीक
- किक स्टार्ट
- लो फ्यूल अलर्ट की वार्निंग
- यूएसबी मोबाइल चार्जर
- मेटल बॉडी
- और इसके साथ हमें दो नई कलर भी देखने को मिली है पहले है स्टार लाइट ब्लू और दूसरी ओर ओलिव गोल्ड |

जुपिटर जेड एक्स ड्रम में मिलता है 109.7 cc का सिंगल सिलिंडर 4 स्ट्रोक इंजन जिसकी अधिकतम पॉवर है 5.8 kW की 7500 rpm पर और टार्क पैदा करती है 8.8 Nm की 5500 rpm पर 90/90-12 54 J (tubeless) टायर दिए जाते है ड्रम ब्रेक के साथ 104 किलोग्राम है इसकी कर्ब वजन | ये क़ीमत आपको दिल्ली की बताई जा रही है…
जुपिटर 110 जेड एक्स ड्रम स्मार्टकनेक्ट
- एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 84,468
- ऑनरोड क़ीमत : ₹ 98,943 ~ 1,01,985