दोस्तों आपको बता दें कि टीवीएस की जूपिटर फिर से महंगी हो गई है इसके हर अलग-अलग वैरिएंट पर अलग-अलग कीमत की बढ़ोतरी हुई है शुरुआती कीमत बढ़ी है ₹736 से लेकर जेड एक्स वेरिएंट की कीमत बढ़ी है ₹2336 तक जैसा कि दोस्तों हम जानते हैं कि अभी हाल ही में BS6 आने के बाद बाइक्स और स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी हमें देखने को मिली थी फिर यहां tvs ने बिना किसी फीचर और कॉस्मेटिक बदलाव के बाद भी गाड़ी की कीमत यहां पर बढ़ गई है तो आइए आपको बताते हैं कि कीमत बढ़ने के बाद जुपिटर के सभी वरिंट्स की नई कीमत क्या है |

TVS Jupiter की सभी मॉडल : क़ीमत (दिल्ली एक्स-शोरूम)
- TVS Jupiter Sheet metal wheel : Rs 65,673
- TVS Jupiter Standard : Rs 67,398
- TVS Jupiter ZX drum : Rs 71,973
- TVS Jupiter ZX disc : Rs 75,773
- TVS Jupiter Classic : Rs 75,743
इस वाली स्कूटर की बात करेंगे काफी बेहतरीन आपको डेली यूज़ के लिए कम खर्चे में सहूलियत से चलने वाली स्कूटर मानी जाती है इसकी दोस्तों कंपीटीटर है होंडा की एक्टिवा और जैसे कि हम जानते हैं कि वक्त Activa 7g बहुत जल्द आने वाली है तो अभी जैसा की कंपटीशन दे रही है एक्टिवा को तो, 7g आने के बाद से कैसी परफॉर्मेंस रहेगी वह तो आगे देखा जाएगा लेकिन जुपिटर में आपको मिलता है 110cc का BS6 इंजन इटीएफआई वाली तकनीक के साथ 109.7cc, air-cooled साथ ही पॉवर देती है 7.37bhp की और टर्क पैदा करती है 8.4Nm oकी, बढ़ियां 12 inch के व्हील के साथ 6 लीटर की तेल टंकी के साथ ये आती है |