टीवीएस कंपनी में अपनी स्कूटर जुपिटर में नई टेक्नोलॉजी को शामिल किया है जिसे हम जानेंगे intelliGO technology के नाम से ये नई फीचर केवल Jupiter ZX Disc पर देखने को मिलेगी | intelliGO technology आने के बाद अब आटोमेटिक इंजन स्टार्ट और स्टॉप की सुविधा देखने को मिलती है |

इस फीचर के आने के बाद गाड़ी की इंजन आटोमेटिक बंद हो जाएगी जब आप कुछ समय के लिए रुकेंगे तब जैसे की ट्रैफिक सिग्नल पर साथ ही और जब हम गाड़ी के एक्सीलरेटर को देंगे तब गाड़ी ऑटोमेटिक स्टार्ट होकर आगे चलेगी तो आपको ऐसी ही कुछ नई फीचर देखने को मिलेगी intelliGO technology में इस वाली स्कूटर में आपको इंजन को लेकर कोई बदलाव देखने को नहीं मिली है और ना ही किसी नए कलर को शामिल किया गया है केवल आपको यह नई टेक्नोलॉजी को इसमें शामिल किया गया है | ऐसी फीचर हम पहले देख चुके हैं हीरो और हौंडा की गाड़ियों में अब आपको टीवीएस की जूपिटर में भी यह फीचर देखने को मिलेगी |
TVS Jupiter में intelliGO technology शामिल होने के बाद नई कीमत की बात करेंगे तो आपको कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिली है इसकी आपको पड़ेगी दिल्ली के हिसाब से नई एक्स शोरूम कीमत Rs 72,347 ZX disc मॉडल की |