समय के साथ साथ हमें गाड़ी में बदलाव देखने को मिलती रहती है और उसके साथ बाइक की कीमत भी बढ़ती रहती है और महंगाई तो बढ़ ही रही है… ऐसे में अगर आप बाइक लेने की सोच रहे हैं और बजट कम है तो आप यहां पर अपनी गाड़ी को फाइनेंस पर ले सकते हैं | ऐसा कई बार देखा जाता है की बाइक हमारे लिए जरूरी है अपने काम के अनुसार तो आपको ऐसी कंडीशन में गाड़ी लेनी चाहिए ताकि आप अपने काम को कर सकें जैसे कोई बिजनेस करना हो या जॉब के लिए जाना हो |
तो आप अगर टीवीएस अपाचे 160 लेने की सोच रहे हैं तो इसकी कम से कम डाउन पेमेंट क्या है वह आपको बताएंगे | आइए उससे पहले बात करते हैं टीवीएस की तरफ से अपाचे सीरीज में जितनी 160cc बाइक है सभी की कीमत क्या है | ये क़ीमत आपको उत्तर प्रदेश की बताई जा रही है |

TVS Apache 160 2V Price
Drum
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,20,320
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,44,340 ~ 1,47,500
Disc
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,23,820
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,48,919 ~ 1,51,500
Disc Bluetooth
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,27,120
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,51,935 ~ 1,54,500
TVS Apache RTR 160 4V Price
ड्रम (सामने डिस्क – पीछे ड्रम)
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,24,420
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,48,919 ~ 1,52,500
डिस्क (ड्यूल डिस्क)
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,27,920
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,52,829 ~ 1,56,210
ब्लूटूथ डिस्क
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,31,220
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,56,514 ~ 1,60,510
स्पेशल एडिशन
एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,32,720
ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,58,190 ~ 1,62,733
फाइनेंस की बातचीत
गाड़ी के डाउन पेमेंट का मतलब है की गाड़ी लेते समय कितने रुपए हम जमा करा रहे हैं | इस पैसे को ऑन रोड कीमत से घटाने के बाद जो कीमत बचती है उसका ही लोन हमें भरना होता है | गाड़ी की कम से कम डाउन पेमेंट का फैसला होता है हर कस्टमर के अपने सिबिल स्कोर के हिसाब से , यह स्कोर शोरूम में बैठे लोन वाले एजेंट आपकी आधार कार्ड और पैन कार्ड का उपयोग करके आपको बता देंगे कि आपके लिए इस गाड़ी की कम से कम डाउन पेमेंट कितनी बन रही है |
वही एक बेसिक नियम के मुताबिक जितनी गाड़ी की ऑन रोड कीमत होती है उसकी 20 से 25 % कि जो रकम होती है वह आपको जमा करनी होती है डाउन पेमेंट के रूप में और बाकी 80% का आपको लोन करवाना होता है | तो आइए जानते हैं आप अगर लेते हैं अपाचे 160 2v वाली मॉडल ड्यूल डिस्क ब्रेक के साथ दोस्ती फाइनेंस के डिटेल्स क्या रहेगी…
TVS Apache 160 2V Disc (सामने+पीछे डिस्क)
- एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,23,820
- ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,48,919 ~ 1,51,500
डाउन पेमेंट : Rs. 37,229 (25% of 148919 = 37229.75)
लोन वाली अमाउंट : ₹ 1,11,690 (₹ 1,48,919-37,229 = 1,11,690 )
ब्याज़ दर : 11.5% (ये 10.5% से लेकर 12.5% तक ली जाती है हर कंपनी/बैंक की अलग-अलग होती है )
2 साल के लिए महीने की EMI : ₹5,232
2.5 साल के लिए महीने की EMI : ₹ 4,301
3 साल के लिए महीने की EMI : ₹ 3,683
(आप यहाँ पर खुद से समय चुन सकते है लोन की emi भरने के लिए जैसे दो साल या तिन साल)
मैं एक साल में पूरी emi भरना चाहता हूँ ?
अगर आप चाहते है की एक साल के अंदर मैं पूरी emi जमा करा दूँ ? तो इसके लिए आपको कम से कम जितनी गाड़ी की ऑन रोड कीमत है उसकी 50% कीमत आपको डाउन पेमेंट करनी पड़ेगी उसके बाद ही आपको 1 साल की स्कीम ऑफर दी जाएगी अपनी महीने की किस्त को जमा करने के लिए…
- ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,48,919 ~ 1,51,500
- डाउन पेमेंट : 74,460
- लोन वाली अमाउंट : ₹ 74,459
- ब्याज़ दर : 11.5%
- 1 साल के लिए महीने की EMI : ₹ 6,204
FAQ
A. ऑन रोड कीमत की 20 से 25 % (25% of 148919 = 37229.75) |
A. क़ीमत की 50% डाउनपेमेंट करने पर 1 साल के लिए महीने की EMI ₹ 6,204 |