भारत में एक और नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हो गई है जिससे हम जानेंगे Kratos के नाम से Tork मोटर्स ने Kratos की दो नए वेरिएंट को लॉन्च किया है जिससे हम जानेंगे के नाम Kratos व Kratos R से दोनों ही मॉडल की परफॉरमेंस बेस्ट है अपनी जगह पर तो आइए जानते हैं इनकी कीमत के साथ फीचर और परफॉर्मेंस क्या देखने को मिलेगी |
इसके फीचर कि हम बात करेंगे इसमें आपको चार मोड देखने को मिल जाती है Eco | City | Sports | Reverse जिसके सहारे आप गाड़ी को सभी तरीके से आसानी से चला सकते हैं इस वाली गाड़ी में आपको फास्ट चार्जिंग की सुविधा देखने को मिल जाती है और अगर आप इससे घर पर चार्ज करते हैं तो आपको 4 से लेकर 5 घंटे में चार्ज हो जाएगी यानी कि हर घंटे में एक गाड़ी 25% चार्ज हो जाएगी और अगर आप इसे फास्ट चार्जिंग करते हैं तब आपको हर मिनट में यह गाड़ी डेढ़ किलोमीटर तक चलने के लिए तैयार हो जाएगी और इसके परसेंटेज कि हम बात करेंगे तो 1 घंटे में लगभग 80% चार्ज हो जाएगी फास्ट चार्जिंग का उपयोग करने पर | ट्रेलिस फ्रेम,LED हेडलाइट, LED टेललाइट, डिजिटल Meter Consoleऔर crash alert जैसे फीचर देखने को मिल जाती है


Tork Kratos
4 सेकंड में जाती है 0 से 40 किमी/घंटा
माइलेज रेंज : 180 किमी (सर्टिफाईड रेंज)
माइलेज रेंज :120 किमी (रियल रेंज)
Tork Kratos R
3.5 सेकंड में जाती है 0 – 40 किमी/घंटा
टॉप स्पीड : 105 kmph


Tork Kratos Price
गाड़ी की बुकिंग शुरू होती है 999 से साथ ही इस पर आपको फेम 2 और राज्य के द्वारा मिलने वाली सब्सिडी भी मिल जाएगी |
EX-SHOWROOM PRICE (PUNE) : 1,92,499
FAME II Subsidy : (छुट) 60,000
State Subsidy : (छुट)24,500
EFFECTIVE EX-SHOWROOM PRICE (PUNE) : 1,07,999