जैसा कि आप अभी जान रहे हैं भारत में SUV गाड़ी के डिमांड बढ़ती जा रही है और टाटा इस डिमांड को पूरी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है क्योंकि इसकी हैरियर और टाटा सफारी इस सेगमेंट को पूरी करने के लिए पहले से मार्केट में मौजूद है | अभी देखा जा रहा है टाटा ने अपनी पुरानी नाम वाले पॉपुलर गाड़ियों को बड़े बदलाव और बड़े अपडेट के साथ मार्केट में ला रही है जैसे सफारी तो आ ही गई |
तो अब लग रहा है टाटा सुमो या टाटा सिएरा की बारी है | सूत्रों के मुताबिक खबर आ रही है नए अवतार में टाटा सूमो (Tata Sumo) भारतीय बाजार में प्रवेश करने वाली है | लुक पहले जैसे रखने की प्लानिंग है हो सके तो आपको नए इंजन और नए इंटीरियर देखने को मिले | इस गाड़ी में पहले हमें 1978cc और 2956 cc का पावरफुल इंजन देखने को मिलता था जिसमे माइलेज लगभग 14.07 kmpl की मिल जाती थी |
टाटा सूमो (Tata Sumo)क्यों थी पोपुलर ?
- वैल्यू फॉर मनी
- रुग्गेद चसिस पैटर्न
- पॉवर स्टीयरिंग
- बड़ी 182mm ग्राउंड क्लीयरेंस
- क्लीन और आकर्षक डिजाईन
- ऑय कैची फ्रंट लुक
- ज्यादा सीटिंग की जगह
- रूफ माउंटेड AC
- 4 सिलिंडर इंजन
- 300 लीटर की बूट स्पेस

Tata Sumo Expated Features
जब तक गाड़ी लॉन्च नहीं होती है तब तक थोड़ा कहना मुश्किल होता है की गाड़ी में क्या फीचर आएगी , लेकिन जिस फीचर के साथ टाटा अपनी हैरियर और सफारी को लांच कर रही है तो ऐसा माना जा रहा है कि इसमें हमें देखने को मिलेगी एलईडी हेडलाइट एलइडी डीआरएल के साथ , ADAS लेवल की सेफ्टी, डायमंड कट एलॉय व्हील और 10.25 इंच की बड़ी टच स्क्रीन वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ |
Tata Sumo Price 2024
अब ऐसा लगता है टाटा सुमो 2024 में ही आएगी क्योंकि अभी तक सूत्रों के मुताबिक कोई अपडेट नहीं है | वैसे कीमत की आपको बता दें जो पहले वाली टाटा सुमो थी उसकी एक्स शोरूम कीमत 5.83 लाख रुपए से शुरू होकर 9 लाख पार करती थी | लेकिन यह सारे फीचर और नई अपडेट होने के बाद कीमत तो आपको ज्यादा देखने को मिलेगी | अंदाजन कीमत आपको हम अपडेट कर देंगे जैसी ही कोई भी जानकारी ऑफिशल की तरफ से आ जाये |
अभी तक कोई ऑफिसियल अपडेट है लेकिन कुछ रिपोट की माने तो 2024 के अंत में इसे पेश किया जा सकता है |