सुजुकी एक्सेस 125 कलर अपडेट

जब सुजुकी एक्सेस 125 का नया ई20 मॉडल obd2 अपडेट के साथ आया तो हमें इसके साथ यह नया रंग सॉलिड आइस ग्रीन/पर्ल मिराज व्हाइट देखने को मिला। आपको बता दें कि इस गाड़ी के स्पेशल एडिशन और राइड कनेक्ट एडिशन में फिर से नया रंग शामिल किया गया है। यह नया रंग बेहद आकर्षक है. आइए अब जानते हैं कि एक्सेस 125 के सभी वेरिएंट में हमें कितने रंग देखने को मिलते हैं।

फिलहाल सुजुकी एक्सेस 125 में तीन वेरिएंट उपलब्ध हैं, पहला राइड कनेक्ट एडिशन, दूसरा स्पेशल एडिशन और तीसरा स्टैंडर्ड मॉडल है। इन सभी में आपको अलग-अलग रंग देखने को मिलते हैं।

सुजुकी एक्सेस 125 राइड कनेक्ट संस्करण

इस एडिशन में हमें छह रंग देखने को मिल रहे हैं. राइड कनेक्ट एडिशन में हमें फुल डिजिटल मीटर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी और सीट का रंग भी अलग है।

सुजुकी एक्सेस 125 कलर राइड कनेक्ट संस्करण
सुजुकी एक्सेस 125 कलर राइड कनेक्ट संस्करण

सुजुकी एक्सेस 125 विशेष संस्करण

इस एडिशन में हमें पांच रंग देखने को मिल रहे हैं. स्पेशल एडिशन फुल डिजिटल मीटर के साथ आता है और इसमें ब्लैक अलॉय व्हील भी मिलते हैं लेकिन इस नए पर्ल शाइनिंग बेज कलर में आपको सिल्वर अलॉय व्हील दिए जा रहे हैं।

सुजुकी एक्सेस 125 कलर स्पेशल एडिशन
सुजुकी एक्सेस 125 कलर स्पेशल एडिशन

सुजुकी एक्सेस 125 स्टैंडर्ड

हाल ही में नए इंजन अपडेट के बाद भी इसमें वही पुराने 4 कलर देखने को मिल रहे हैं। यह मॉडल सिल्वर रंग के अलॉय व्हील के साथ ड्रम और डिस्क ब्रेक में उपलब्ध है…

सुजुकी एक्सेस 125 रंग मानक
सुजुकी एक्सेस 125 रंग मानक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top