जब सुजुकी एक्सेस 125 नई e20 वाली मॉडल obd2 अपडेट के साथ आई थी तो उसके साथ हमें यह नई कलर Solid Ice Green/Pearl Mirage White देखने को मिली थी | आपको बता दें कि फिर से इस गाड़ी के स्पेशल एडिशन और राइड कनेक्ट एडिशन में एक नई कलर को शामिल कर दिया गया है | यह नई कलर काफी ज्यादा आकर्षक है आइए हम जानते हैं अब एक्सेस 125 के सभी वैरिएंट में कितने कलर हमें देखने को मिलती है |
सुजुकी एक्सेस 125 में तीन वैरिएंट अभी देखने को मिल रही है पहली है राइड कनेक्ट एडिशन दूसरी है स्पेशल एडिशन और तीसरी है स्टैंडर्ड मॉडल इन सभी में अलग-अलग कलर आपको देखने को मिलती है |
सुजुकी एक्सेस 125 राइड कनेक्ट एडिशन
इस एडिशन में हम में छह कलर देखने को मिल रही है |राइड कनेक्ट एडिशन में फुल डिजिटल मीटर के साथ हमें ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी साथ ही जो सीट की कलर है वह भी अलग-अलग देखने को मिल जाती है |

सुजुकी एक्सेस 125 स्पेशल एडिशन
इस एडिशन में हम में पांच कलर देखने को मिल रही है | स्पेशल एडिशन में फुल डिजिटल मीटर आती है साथ ही मिलते है ब्लैक एलाय व्हील लेकिन ये नई Pearl Shining Beige कलर में आपको सिल्वर एलाय व्हील दी जा रही है |

सुजुकी एक्सेस 125 स्टैण्डर्ड
अभी हाल में नई इंजन अपडेट आने के बाद भी वही पुरानी वाली ही 4 कलर देखने को मिल रही है | ये मॉडल ड्रम और डिस्क ब्रेक में उपलब्ध है सिल्वर कलर के एलाय व्हील के साथ…

सुजुकी एक्सेस 125 में आपको मिलता है 124cc का 4- Stroke, 1-Cylinder, Air Cooled वाला इंजन जिसमे मिलती है 8.7ps की पॉवर 6750 rpm पर और टार्क पैदा करती है 10Nm की 5500 rpm पर अधिकतम वजन है 104 किलोग्राम और मिलते है 5 लीटर की फ्यूल टैंक | ये है इस स्कूटर की लेटेस्ट क़ीमत दिल्ली के हिसाब से…
एक्सेस 125 ड्रम
- एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 79,899
- ऑनरोड क़ीमत : ₹ 95,566 ~ 98,787
एक्सेस 125 डिस्क
- एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 83,601
- ऑनरोड क़ीमत : ₹ 99,615 ~ 1,02,140
एक्सेस 125 स्पेशल एडिशन
- एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 85,300
- ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,01,474 ~ 1,04,558
एक्सेस 125 राइड कनेक्ट एडिशन
- एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 90,000
- ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,06,616 ~ 1,09,887
FAQ
Pearl Shining Beige कलर आई है |
एक्स-शोरूम क़ीमत 85,300 से शुरू है दिल्ली में |