रॉयल इनफील्ड की तरफ से 411cc में नई बाइक लांच हो गई है जिसे हम जानेंगे Royal Enfield Scram 411 के नाम से आज हम आपको बताने वाले हैं इस गाड़ी में कितनी कलर आपको देखने को मिल रही है क्योंकि इस गाड़ी में आपको कलर के हिसाब से ही कीमत देखने को मिल रही है तो कौन सी कलर की ऑन रोड कीमत क्या है हम आपको बताएंगे तो आप बने रहेगा इन सभी ऑन रोड कीमत मैं आपको ₹3000 से लेकर ₹4000 का अंतर देखने को मिल सकता है क्योंकि यह कीमत आपको उत्तर प्रदेश की बताई जा रही है दूसरे राज्य में रजिस्ट्रेशन के फीस अलग होने के कारण थोड़े बड़े बदलाव होने की संभावना है फिर भी आप अपनी बजट को बना सकते हैं और जैसा कि हम जानते हैं कीमत में बदलाव होती रहती है ऑफिशियल कंपनी की तरफ से तो हम आपको अपडेट समय-समय पर करते रहते हैं |

Royal Enfield Scram 411 में हमें 7 कलर का ऑप्शन देखने को मिलता है सभी कलर बहुत ही बेहतरीन है साथ ही इस गाड़ी में आपको डुएल टोन जैसी कलर देखने को मिल जाती है और जो आपको सेकंड कलर देखने को मिलती है उसी कलर की आपको रिंग स्ट्रिप्स भी देखने को मिलती है और गाड़ी के लुक कि हम बात करेंगे स्पोक व्हील में इसके लुक और भी उभर कर आती है और इसमें आपको हिमालयन की ब्रांडिंग भी देखने को मिल जाती है यह गाड़ी ऑफ रोडिंग के लिए काफी बेहतरीन साबित होने वाली है और जो आपको साथ कलर मिल रही है उसे हम जानेंगे Graphite Blue – Graphite Red – Graphite Yellow , Blazing Black and Skyline Blue और White Flame and Silver Spirit के नाम से..
Graphite Blue – Graphite Red – Graphite Yellow
- एक्स-शोरूम : ₹ 2,03,085
- On-road कीमत : ₹ 2,41,406 ~ 2,46,970
Blazing Black and Skyline Blue
- एक्स-शोरूम : ₹ 2,04,921
- On-road कीमत : ₹ 2,43,441
White Flame and Silver Spirit
- एक्स-शोरूम : ₹ 2,08,593
- On-road कीमत : ₹ 2,47,515
इंजन : 411 CC
अधिकतम पॉवर : 24.3BHP की
सीट की ऊंचाई : 795 MM
कर्ब वजन (बिना टैंक में तेल के) : 185 KG
टैंक क्षमता : 15 लीटर