(royal enfield hunter 350 on road price जाने royal enfield hunter 350 Retro Factory, Metro Dapper, Metro Rebel variant price.)
रॉयल इनफील्ड के क्लासिक 350 पॉपुलर होने के बाद हमें एक और नया एडिशन यहां पर देखने को मिला है हंटर 350. royal enfield hunter 350 में अभी हमें तीन वेरिएंट दी जा रही है | आइए जानते हैं तीनों ही वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत और ऑन रोड कीमत कितनी है | इन तीनों ही एडिशन में आपको अलग-अलग कलर और अलग-अलग डिजाइन देखने को मिलेगी |

पहली वैरिएंट : Retro Factory
- एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,49,900
- ऑन-रोड क़ीमत : ₹ 1,81,200 ~ 1,85,000
दूसरी वैरिएंट : Metro Dapper
- एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,63,900
- ऑन-रोड क़ीमत : ₹ 1,96,888 ~ 1,99,265
तीसरी वैरिएंट Metro Rebel
- एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,68,900
- ऑन-रोड क़ीमत : ₹ 2,02,885 ~ 2,06,900
ये सभी ऑनरोड बताई जा रही है उत्तर प्रदेश की जाने रॉयल एनफील्ड हंटर 350 बाइक की जो 349cc इंजन के साथ आती है | इसमें तिन वैरिएंट दी जा रही है | अब इस गाड़ी में राउंड शेप की डिजिटल मीटर कंसोल दी गई है | इस कीमत में आपको कुछ रुपए का बदलाव देखने को मिल सकता है | प्राइस,फाइनेंस के लिए नियर के शोरूम पर आप जा सकते है यह सभी कीमत आपको उत्तर प्रदेश की बताई जा रही है | माइलेज लगभग से 36+ kmpl(बदलाव संभव) कही जाती है |

A. royal enfield hunter 350 price on road क़ीमत 1,81,200 से लेकर 1,85,000 तक मिल जाएगी उत्तर प्रदेश में |
A.royal enfield hunter 350 mileage 36kmpl है | (बदलाव संभव)
A. royal enfield hunter 350 top speed 114km/h है