Royal Enfield Classic 350 भयंकर क़ीमत बढ़ी जाने Price List For July 2021

रॉयल इनफील्ड की तरफ से आने वाली क्लासिक 350 बाइक की कीमत में फिर से  बढ़ोतरी देखने को मिली है यहां पर ज्यादा कीमत बढ़ने के बाद आइए आपको बताते हैं नई कीमत के लिए आपको कितने रुपए ज्यादा भरने पड़ेंगे लेकिन दोस्तों आपको बता दें गाड़ी की जो रो मटेरियल होती है यानी कि जिस मटेरियल से गाड़ी बनाई जाती है उनकी कीमत बढ़ने के कारण सभी कंपनी वाले अपनी कीमत को बढ़ा रहे हैं उनका भी मन रहता है कि वह ग्राहक की जरूरत और उनके खर्चे और पसंद के हिसाब से काफी बजट में गाड़ियां उपलब्ध कराई जाए लेकिन वैसे सामान जो गाड़ी बनाने में लगाए जाते हैं उनकी कीमत बढ़ जा रही है तो ऐसे में सारे खर्चे को मेंटेन करने के लिए कीमत यहां पर बढ़ाई जा रही है तो आपको बता दें एक शोरूम कीमत पर लगभग से 7 से लेकर ₹8000 की बढ़ोतरी आपको देखने को मिली है तो नीचे आप जान पाएंगे सभी सिंगल चैनल एबीएस और डुएल चैनल एबीएस में जितनी भी वैरीअंट उपलब्ध है उसकी आपको कीमत क्या देखने को मिलेगी साथी वहां पर मैंने बताया है की कीमत बढ़ने के बाद नई एक्स शोरूम कीमत क्या है और ऑन रोड कीमत के लिए आप नीचे आ रही वीडियो को भी देख सकते हैं |

Royal enfield bike
Royal enfield bike

(ex-showroom Delhi )

Single-channel ABS मॉडल

Chestnut Red, Ash, Mercury Silver, Redditch Red, Pure Black

नई क़ीमत : Rs 1,79,782

पुरानी क़ीमत : Rs 1,72,466

महंगी हुई है : Rs 7,316

 

Dual-channel ABS मॉडल

नई क़ीमत : Rs 1,88,531

पुरानी क़ीमत : Pure Black & Mercury Silver : Rs 1,80,877

पुरानी क़ीमत : Classic Black : Rs 1,80,879

महंगी हुई है : Rs 7,654

 

Gunmetal Grey मॉडल

महंगी हुई है : Rs 8,228 (Alloy)

महंगी हुई है : Rs 7,730 (Spoke)

नई क़ीमत : Rs 2,03,480 (Alloy)

नई क़ीमत : Rs 1,90,555 (Spoke)

 

Signals edition की क़ीमत

नई क़ीमत : Rs 1,99,777

महंगी हुई है : Rs 8,084

 

Stealth Black & Chrome Black एडिशन

महंगी हुई है : Rs 8,362

नई क़ीमत : Rs 2,06,962

 

Orange Ember & Metallo Silver जो नई आई थी

महंगी हुई है : Rs 8,228

नई क़ीमत : Rs 2,03,480

Royal Enfield Bike

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *