आज हम दोस्तों बात करेंगे टीवीएस जूपिटर 125 के बारे में इस नई स्कूटर में आपको काफी शानदार बदलाव यहां पर देखने को मिला है तो हम जानेंगे क्यों आपको लेनी चाहिए यह वाली स्कूटर |

बढ़ियाँ लुक : सबसे पहले हम बात करेंगे गाड़ी के लुक के बारे में जैसे कि आप देख रहे हैं काफी बड़ी आपको सामने से यह देखने में लगती है जो कि लुक को बढ़ाती है और इसमें आपको कई सारे शानदार कलर का ऑप्शन देखने को मिल जाता है पहले वाली जुपिटर की हम बात करेंगे जो आती थी 110cc में वह भी आपको देखने को मिलेगी ही लेकिन इसने 125 की बात ही कुछ अलग है फ्रंट में आपको क्रोम का वर्क देखने को मिल जाता है |
सुविधा : स्कूटर की से कमेंट में आप को सबसे बड़ा बदलाव जहां पर देखने को मिला है तेल भरने को लेकर अब आपको जुपिटर की 125 में पहली बार ऐसी सुविधा दी गई है जिसमें आप फ्रंट में ही फ्यूल भरवा सकते हैं यानी कि आपको गाड़ी से उतरना नहीं है सीट भी नहीं उठाना है अब बैठे-बैठे ही आप बाइक की तरह फ्रंट में ही तेल भरवा सकते हैं जो कि काफी शानदार और बढ़िया फीचर है यह आपको सामने बाई तरफ देखने को मिल जाएगी वही दाहिने साइड की हम बात करेंगे वहां 2 लीटर का ग्लव बॉक्स देखने को मिलता है इसमें आप मोबाइल को रखकर चार्ज भी कर सकते हैं और सीट के नीचे आपको स्टोरेज स्पेस देखने को मिल जाती है जो की है 33 लीटर की जिसमें आप दो हेलमेट आसानी से रख सकते हैं यानी किस गाड़ी में सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है |

परफॉरमेंस : 125cc में आने के बाद इस गाड़ी की परफॉर्मेंस काफी हद तक बढ़ गई है जिसमें आप को मिलता है ईटीएफ आई टेक्नोलॉजी और इसमें आपको देखने को मिलेगा इन टेलीगो जैसे फीचर जो की गाड़ी की माइलेज और परफॉर्मेंस को इंप्रूव करने वाली है |
क़ीमत : काफी शानदार कीमत में इस गाड़ी को यहां पर उपलब्ध कराया जा रहा है जैसा कि आप देख रहे हैं तीन वैरीअंट में यह गाड़ी आपको देखने को मिलेगी ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक के साथ लेकिन इसमें आपको एलॉय व्हील और स्टील व्हील दोनों कहीं ऑप्शन देखने को मिलता है एक कीमत जैसा कि आप देख रहे हैं यह है ऑन रोड कीमत दिल्ली के हिसाब से इसमें आपको बदलाव देखने को मिलती रहती है तो हम भी यहां पर अपडेट करते रहते हैं तो आप जो है इसकी मत खींच आप से बजट को बना सकते हैं थोड़ा मोड़ा ही आपको कीमत में अंतर देखने को मिलेगा जैसे कि हजार , 1500 रूपए का |