पल्सर 125 के बारे में आइए जानते हैं इस बाइक में आपको नई अपडेट देखने को मिली है इसे हम जानेंगे स्टीकर अपडेट या लेजर अपडेट के नाम से इसमें हमें टैंक कौल(CAWL) के ऊपर X शेप में मैट ग्राफिक्स देखने को मिली है तो बाइक लोकक को बढ़ाती है और 2021 Pulsar 125 Sticker Update में हमें जो पल्सर टैंक के उपर 3D में लिखा हुआ देखने को मिलता था वो अब स्टीकर में लिखा हुआ मिलेगा |

गाड़ी के टेल सेक्शन में भी आपको जो पहले 125, 3D में लिखा हुआ मिलता था अब वहां भी X शेप में मैट ग्राफिक्स देखने को मिलेगी और 125 स्टीकर में चिपकाया गया है और ग्रैब रेल अब पूरी ब्लैक कलर में देखने को मिलेगी | इसके अलावा और कोई बदलाव हमें बाइक में देखने को नहीं मिली है जैसे कि मीटर कंसोल में फीचर एबीएस जैसे फीचर और गाड़ी के यांत्रिक बदलाव यानी मैकेनिकल चेंज उसकी बात करेंगे वह भी आपको कुछ देखने को नहीं मिली है पहले की तरह आपको जो पावर और टर्क मिलती थी वहीं इस गाड़ी में देखने को मिल रही है केवल छोटी सी कॉस्मेटिक बदलाव के साथ यह गाड़ी फिर से मार्केट में लॉन्च हो गई है जिसे लोग काफी ज्यादा पहले भी पसंद कर रहे थे और इसी फीचर के शामिल होने के बाद आपकी क्या राय है कमेंट में बताइएगा |
- इंजन : 124.4 सीसी का 4 stroke, SOHC 2-Valve, BS6 DTS-i Fi
- पॉवर : 11.8 PS
- टर्क : 10.8 Nm
- ट्रांसमिशन : 5 Speed Manual
- ब्रेक : 170 mm + 130 mm Drum
- सामने वाली टायर : 80/100 x 17 Tubeless
- पीछे वाली टायर Rear tyre : 100/90 x 17 Tubeless
- वजन : 140 Kg
- तेल टैंक की क्षमता : 11.5L

2021 Pulsar 125 Sticker Update Price
- Ex-showroom क़ीमत : ₹ 77,875
- On-Road क़ीमत : ₹ 92,280 ~ 94,560 लखनऊ