OLA Electric स्कूटर OLA S1~OLA S1 Pro Price और सब्सिडी,फीचर

ओला ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया है इसकी दोनों वैरिएंट में आपको बेहतरीन रेंज और परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी तो आइए जानते हैं क्या इसकी कीमत है और कितनी पावर आपको देखने को मिल रही है ओला की स्कूटर में और क्या आपको लगता है कि यह होंडा Activa 7g को टक्कर देगी उसके बारे में आप जरूर बताइएगा | इस वाली स्कूटर में आपको घर के सॉकेट से भी चार्ज करने की सुविधा है साथ ही आप इसे ओला के हाइपर स्टेशन पर भी चार्ज कर सकते हैं |

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्या नया मिला (OLA Electric Scooter features)

इस गाड़ी में आपको काफी शानदार फीचर देखने को मिला है और साथी 10 कलर काफी ऑप्शन है इसका डिस्प्ले आपको टच में देखने को मिलेगी साथ ही कॉलिंग के फीचर मैप नेविगेशन और सबसे नया आपको रिवर्स करने की सुविधा मिलती है आप इसमें म्यूजिक सुन सकते हैं और कॉल भी उठा सकते हैं साथ ही आप मीटर कंसोल  जो आपको 7 इंच के देखने को मिलती है उसे आप अपनी पसंद से बदल भी सकते है

Ola scooter colours
Ola scooter colours
  • Two Healmet Space Boot
  • 0 to 40 की स्पीड केवल 3 सेकंड में
  • 0 to 60 की स्पीड केवल 5 सेकंड में
  • टॉप स्पीड : 115 kmph
  • फुल चार्ज पर : 181 किलोमीटर तक चलेगी
  • 3 मोड : नार्मल ~ सपोर्ट ~ हाइपर
  • 8.5 KW पॉवर वाला मोटर
  • 3.92 kwh बैटरी कैपेसिटी
  • 6 घंटे में फूल चार्ज घर पर 750 वाट Portable Charger
  • 50% Charge केवल 18 मिनट में : ओला हाइपरचार्जर से
  • रिवर्स मोड
  • फ्रंट & रियर डिस्क ब्रेक
  • क्रूज कंट्रोल
  • MOVE OS नया सॉफ्टवेर
  • 3GB Ram, OctaCore Processor
  • 7 inch के टच स्क्रीन डिस्प्ले
  • 4G,WifI,Bluetooth
  • navigation & music
  • voice command
  • calling feature

OLA S1 & OLA S1 Pro variants

इस स्कूटर में आपको दो वैरीअंट देखने को मिलती है दोनों ही मैं आपको अलग-अलग परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है साथी अधिक रेंज के लिए आपको लेना पड़ेगा s1pro और कीमत भी आपको थोड़ी ज्यादा देनी पड़ेगी S1 के हिसाब से और आपको s1pro में ज्यादा कलर का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा |

ola scooter
ola scooter

OLA S1 की ख़ासियत

Top Speed : 90km/h

0 to 40km/h :  3.6 Sec

Range : 121KM

Normal & Sport Mode

5 Colour Option

 

OLA S1 PRO की ख़ासियत

Top Speed : 115km/h

0 to 40km/h :  3 Sec

Range : 181KM

Normal , Sport & Hyper Mode

10 Colour Option

 

ओला स्कूटर वैरिएंट :  Price

  • ओला S1 क़ीमत : Rs. 99,999
  • ओला S1 PRO क़ीमत : Rs. 1,29,999
OLA s1 pro
OLA s1 pro

(ओला स्कूटर) OLA Scooter Price After SUBSIDY 2021

और कीमत कि हम बात करेंगे काफी बजट में आपको यह गाड़ी उपलब्ध कराई जा रही है अगर आप रहते हैं दिल्ली गुजरात जैसे राज्यों में वहां पर आपको इलेक्ट्रिक गाड़ियां लेने पर सब्सिडी उपलब्ध कराई जाती है तो यह है कुछ राज्य की कीमत जहां पर आपको सब्सिडी दी जाएगी उसके हिसाब से गाड़ी की कीमत मैंने बताई है और जो दुसरे स्टेट के है उसकी कीमत भी आप जान लीजिए..

OLA S1 Scooter की क़ीमत

  • Delhi : 85,099
  • Gujarat : 79,999
  • Maharashtra : 94,999
  • Rajasthan : 89,968
  • Other State : 99,999

OLA S1 PRO Scooter की क़ीमत

  • Delhi : 1,10,149
  • Gujarat : 1,09,999
  • Maharashtra : ,124,999
  • Rajasthan : 1,19,138
  • Other State : 1,29,999

ACTIVA 7G लेने वाले 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *