OLA Electric Scooter
ओला कंपनी बहुत पहले से ही भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर है TAXI बुकिंग सेगमेंट में जब से OLA ने अनाउंस किया है OLA Electric स्कूटर के बारे में तब से भारतीय काफी बेसब्री से स्कूटर का इंतजार कर रहे हैं जैसा की हम जानते है इसकी बुकिंग शुरू होती है केवल Rs.499 /- से और आपको बता दें की OLA Electric Scooter की बुकिंग केवल 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा कस्टमर ने इसकी बुकिंग कर दी है |
इस वाली स्कूटर में आपको 10 नए कलर को शामिल किया गया है उनमें से आप कोई भी कलर परचेस कर सकते हैं सभी कलर काफी डीसेंट और अट्रैक्टिव लुक में है और इसमें आपको होम सॉकेट चार्जिंग का भी ऑप्शन देखने को मिलता है यानी कि आप घर पर ही सामान्य स्विच बोर्ड से इस गाड़ी को आप चार्ज कर पाएंगे | अभी ओला ने बताया है कि इसकी चार्जिंग टाइम है लगभग से 2 घंटे – ढाई घंटे है मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें इतनी देर में स्कूटर फुल चार्ज हो जाएगी उसके बाद इसमें आपको रेंज देखने को मिलेगी 100-150 किलोमीटर तक की जो की काफी ज्यादा बेहतरीन है | OLA Electric इसकी टॉप स्पीड है 90 किलोमीटर / घंटे की | ओला स्कूटर के प्रतिद्वंदी कि हम बात करेंगे वह है अथर 450 & अथर 450X साथ ही इसे टक्कर देगी Tvs IQUBE, Bajaj Chetak जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर |

ओला स्कूटर हर कदम पर ग्राहकों का ख़याल रख रही है अभी कंपनी ने ट्विटर पर पोल डालकर अपने ग्राहकों से पूछा है कि और OLA Electric स्कूटर को किस तरह लेना चाहेंगे डायरेक्ट ऑनलाइन बुक करके अपने घर पर डिलीवरी या डीलरशिप से, तो लोगो ने अपनी राय दी है सहूलियत के हिसाब से आप भी राय हमारी कमेंट में लिखियेगा |
TVS IQUBE
Activa 6g Dixe werend low EMI Kitni Hogi