2023 Ola Electric S1 Air Hindi Review बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air क़ीमत,रेंज

(Newly Launched Ola Electric S1 Air Hindi Review. Explained Ola Electric S1 Air Price,Features,Specification in hindi)

Ola Electric S1 Air : Performance कैसी है ?

अभी केवल एक ही वैरिएंट में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आती है जिसकी टॉप स्पीड है 85 किलोमीटर प्रति घंटे की , 6 घंटे 30 मिनट में ये स्कूटर 100% फुल चार्ज हो जाती है | और माइलेज यानि रेंज 101 किलोमीटर तक देखने को मिलेगी , ये बाइक 0 से 40 Kmph की स्पीड पकड़ती है केवल 4.3 सेकंड में , तो ऐसा लगता है की ये स्कूटर बेहतरीन होने वाली डेली उपयोग के लिए |

Ola Electric S1 Air colours
Ola Electric S1 Air colours

Ola S1 Air : मोटर, बैटरी और विवरण

इसमें हमें 2.5 किलो वाट आवर की लिथियम आयन बैटरी मिल जाती है | जिसकी पावर है 4.5 किलो वाट की यह गाड़ी 140 किलोग्राम की वजन कैरी करने में सक्षम है | सामने आपको 12 इंच के ट्यूबलेस टायर पीछे आपको मिलेंगे 12 इंच के 160 मिलीमीटर की है ग्राउंड क्लीयरेंस इसमें केवल ड्रम ब्रेक देखने को मिलेगी | इसमें काफी शानदार टेलीस्कोपिक सस्पेंशन का उपयोग किया गया है |

Ola S1 Air : कलर और विशेषताएं

अभी इस गाड़ी को पांच कलर में लॉन्च किया गया है Jet Black, Coral Glam, Liquid Silver, Porcelain White और Neo Mint कलर में यह गाड़ी आपको देखने में बिल्कुल ही सिंपल और आकर्षक लुक वाली लगती है | बड़ी सीट आपको मिल जाती है 7 इंच की डिजिटल मीटर कंसोल दी जाएगी | ब्लैक व्हील आपको मिलेगा एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट आपको मिलेगी |

Ola Electric S1 Air features
Ola Electric S1 Air features

Ola S1 Air : क़ीमत और सब्सिडी

इस गाड़ी की बुकिंग मात्र ₹ 999 से हो जाती है सब्सिडी की शामिल करने के बाद ये है दिल्ली की नई एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 84,999 और ऑनरोड क़ीमत : ₹ 91,754 से लेकर 95,000 तक मिल जाएगी | सभी राज्यों की क़ीमत में कुछ रूपए की बदलाव हो सकती है |

3 thoughts on “2023 Ola Electric S1 Air Hindi Review बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air क़ीमत,रेंज”

  1. Pingback: 2023 Bajaj Chetak Electric Scooter जाने Specs, Price, Features, Colours, Offer

  2. Pingback: 2023 Simple One Electric Scooter जाने सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर क़ीमत, फीचर, रेंज अपडेट

  3. Pingback: 2023 PURE EV Etryst-350 Hindi Review जाने PURE EV Etryst-350 क़ीमत,रेंज,फीचर,परफॉरमेंस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *