(Okaya Faast price With Okaya Faast F4 full review जाने Okaya Faast F4 price on road subsidy.)
ओकाया इवी की तरफ से आने वाली ये है पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसे हम जानेंगे (Okaya Faast F4) के नाम से . ये स्कूटर हाल ही में लांच हुई है आइये जानते है राइडिंग रेंज कितनी है और फुल चार्ज करने पर कितने दूर चलने वाली है | इसमें बेहतरीन फीचर के साथ नई टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है | आपको बता दें की ओकाया भी अब बैटरी में अच्छा प्रदर्शन दिखाने के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटरमें भी अच्छी सेल्स कर रही है |
Okaya Faast F4 Range & Charging
- टॉप स्पीड : 60-70 km/h
- ARAI रेंज : 140-160 km
- चार्जिंग टाइम : 5-6 घंटे
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत के हिसाब से बेहतरीन टॉप स्पीड और रेंज आपको मिल जा रही है , ओकाया इवी की ये स्कूटर शहर में चलने के लिए बहुत ही बेहतरीन है क्योंकि आप इसे पांच-छह घंटे में फुल चार्ज करके 140 से 160 किलोमीटर के रेंज आप निकाल सकते हैं | हां इसमें कुछ पावर ड्रॉप देखा जा सकता है लेकिन फिर भी एक अच्छी रेंज यानि माइलेज आपको मिल जाएगी |

Okaya Faast F4 परफॉरमेंस & स्पेसिफिकेशन
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बेहतरीन बैटरी की परफॉर्मेंस मिलने वाली है | क्योंकि इसमें उपयोग किया गया है 4.4 kWh का Lithium Ion वाली बैटरी | अच्छी सीट हाइट के साथ यह स्कूटर सबके लिए काफी कंफर्टेबल रहेगी | पीछे Spring Loaded वाले सस्पेंशन होने से अच्छी कम्फर्ट आपको मिलने वाली है और 12 inch के व्हील सभी तरह की सड़को के लिए बेस्ट है |
- अधिकतम पॉवर : 2,500 W
- रेटेड पॉवर : 1200 Watt
- मोटर प्रकार : BLDC हब मोटर Waterproof
- बैटरी : 4.4 kWh का Lithium Ion
- फ्रंट टायर : 12 inch ट्यूबलेस
- रियर टायर : 12 inch ट्यूबलेस
- फ्रंट ब्रेक : ड्रम 110mm
- रियर ब्रेक : ड्रम 110mm
- फ्रंट सस्पेंशन : टेलीस्कोपिक
- रियर सस्पेंशन : Spring Loaded
Okaya Faast F4 डैशबोर्ड & features
Okaya Faast F4 में एलईडी लाइट का उपयोग किया गया है गाड़ी के इंडिकेटर हो या डीआरएल सब आपको एलईडी में देखने को मिल जाती है | बड़ी सीट के साथ कम्फ़र्टेबल राइड इसमें मिलेगी |
- 9° की ऊंचाई पर भी ये चढ़ सकती है
- Unique Design with LED rear Winkers
- बैटरी वारंटी : 3 साल
- मोटर की वारंटी : 3 साल
- राइड मोड : Eco / City / Sport
- मोबाइल चार्जिंग USB पोर्ट
- फुल डिजिटल मीटर
- all इंडिकेटर

Okaya Faast F4 कलर
Okaya Faast F4 स्कूटर में आपको 12 कलर मिल जाती है |
Okaya Faast F4 Price
ये मुंबई की ऑनरोड क़ीमत बताई जा रही है जिसमे की मिलने वाली सब्सिडी को शामिल कर दिया गया है | समय के साथ बदलाव संभव है | फिर हम आपको यहाँ पर अपडेट करके बताते रहेंगे |
- बुकिंग क़ीमत : 2500
- एक्स-शोरूम : ₹ 1,13,999
- सब्सिडी : – ₹शामिल
- On-road price : ₹ 1,25,999 ~ 1,30,600
FAQ
A. इसकी टॉप स्पीड 60-70 km/h की है |
A. हाँ , इसमें आपको बड़ी डिजिटल मीटर दी गई है |