हीरो की ग्लैमर में हमें अभी एक नया मॉडल देखने को मिला है जिसमें आपको एलईडी हेडलाइट के साथ प्योर ब्लैक ग्लैमर का ऑप्शन देखने को मिला है जिसे हम जानेंगे कैनवस एडिशन के नाम से | इस वाले एडिशन में हमें प्योर ब्लैक ग्लैमर के साथ दो पुरानी कलर का ऑप्शन देखने को मिलता है तो आज हम बात करेंगे ग्लैमर के मॉडिफिकेशन के बारे में, अब इस गाड़ी में आप स्प्लेंडर प्लस की तरह ग्राफिक्स को मॉडिफाई करवा सकते हैं | अगर आपको वह गाड़ी पहले से पसंद आती है पुरानी ग्राफिक्स के साथ तो आप उसे ले सकते हैं लेकिन अगर आप कैनवस एडिशन Glamour यानी कि प्योर ब्लैक कलर के साथ आपको यह तीन तरह के ग्राफिक्स का ऑप्शन देखने को मिलता है..

Daring Yellow
Sunset Gold
Fiery Red
यह तीन ग्राफिक्स आपको देखने को मिल जाती है तीनों में से जो पसंद आए आप अपने हिसाब से CANVAS edition Glamour पर लगवा सकते हैं | हीरो की ग्लैमर एक्सपेक्ट आने के बाद ग्लैमर की कीमत में हमें बढ़ोतरी देखने को मिली है लेकिन उस वाली मॉडल में आपको फुल डिजिटल मीटर देखने को मिलता है साथ ही एलईडी हेडलाइट और डीआरएल भी देखने को मिलती है अगर आप थोड़ी कम कीमत देकर ग्लैमर लेना चाहते हैं तो आप इस वाली ग्लैमर के लिए जा सकते हैं क्योंकि इसमें आपको एलईडी हेडलाइट और डीआरएल के साथ Side Stand Engine Cuttoff ऐसे फीचर आपको देखने को मिल जाती है |
Delhi : ex-Showroom Price
NEW GLAMOUR DRUM SELF CAST : ₹ 77,870
NEW GLAMOUR DISC SELF CAST : ₹ 81,870
GLAMOUR DRUM SELF CAST BLACK AND ACCENT : ₹ 77,870
GLAMOUR DISC SELF CAST BLACK AND ACCENT : ₹ 81,870