महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक को आप 7 और 9 सीटर में खरीद सकते हैं | अगर आप 300 एमएम की टार्क संभाल सकते हैं तो आपको बेशक यह गाड़ी लेनी चाहिए | क्योंकि यह गाड़ी परफॉर्मेंस के साथ-साथ भौकाल झाड़ने के लिए भी मशहूर है |
अभी आपको इसमें देखने को मिलता है फॉक्स लेदर रेप स्टीयरिंग व्हील, 22.86 cm टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी टेल लैंप, मस्कुलर एलॉय व्हील, एलइडी डीआरएल के साथ फोग लैंप, एलईडी आइब्रो और प्रोजेक्टर हैडलाइट, प्रोफेशनल फ्रंट ग्रील, डायमंड कट एलॉय व्हील, माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, ड्यूल एयरबैग और टॉप मॉडल में आर्म रेस्ट सामने वाली सीट पर, यूएसबी चार्जर और फोन स्क्रीन मिररिंग जैसे बेहतरीन फीचर |
महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक डीजल वैरिएंट में उपलब्ध है | 2184cc का 4 सिलिंडर वाला इंजन मिलता है 130 बीएचपी की पॉवर और 300 Nm का टार्क जेनेरेट करती है | ये क़ीमत आपको दिल्ली की बताई जा रही है साथ ही मैं क़ीमत की रेंज भी बताऊंगा ताकि आप जिस भी स्टेट में रहते है वहां की क़ीमत के हिसाब से आप अपनी बजट को बना पायें | आटोमेटिक , मैन्युअल को मिला कर बहुत सारी वैरिएंट का आप्शन देखने को मिलता है | 60 लीटर की फ्यूल टैंक इसमें देखने को मिलती है |

स्कार्पियो S (7 सीटर)
- एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 12,99,901
- ऑनरोड क़ीमत : ₹ 15,75,320 से शुरू होकर 16,00,255 तक जा रही है
स्कार्पियो S (9 सीटर)
- एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 13,25,801
- ऑनरोड क़ीमत : ₹ 16,05,860 ~ 16,35,448
स्कार्पियो S11 (7 सीटर)
- एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 16,81,302
- ऑनरोड क़ीमत : ₹ 20,25,056 ~ 20,55,447
स्कार्पियो S11 (7 सीटर CC)
- एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 16,81,302
- ऑनरोड क़ीमत : ₹ 20,25,056 ~ 20,60,147
महिंद्रा स्कार्पियो केवल मैन्युअल ट्रांसमिशन में आती है |