(2023 Latest bike news in hindi. Explained all bike scooter upcoming news,launch dates,price details in hindi)
Hero Xtreme 200S 4V आ गई

केवल Rs 2.29 लाख की शुरुआती क़ीमत पर Harley-Davidson X440
हार्ले डेविडसन ने हीरो के साथ मिलकर अपनी बेहतरीन बाइक हार्ले डेविडसन x440 को लॉन्च कर दिया है इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 2.29 लाख रखी गई है | इस बाइक को तीन वैरिंट में लॉन्च किया गया है आइए जानते हैं बड़े बदलाव और क्या नया हमें देखने को मिला है इस बाइक में…
फ्रंट फोर्क सस्पेंशन और पीछे दी गई है डॉल ट्विन शॉक अब्जॉर्बर इस बाइक में आपको सामने और पीछे डुएल डिस्क ब्रेक देखने को मिलती है dual-channel एबीएस के साथ 320mm की फ्रंट डिस्क ब्रेक दी जा रही है और सीट हाइट काफी बेहतरीन क्रूजर बाइक जैसी रखी गई है |

क्या नया मिला…
- एलइडी हैडलाइट
- गोल शेप में इंडिकेटर
- फुल डिजिटल मीटर
- टीएफटी डिस्पले के साथ
- ब्लूटूथ की कनेक्टिविटी
- टर्न बाय टर्न नेविगेशन की सुविधा
- डबल स्टैंड
- 450cc 2 वाल्व वाला इंजन
- 6 स्पीड की गियर ट्रांसमिशन
Harley-Davidson X440 वैरिएंट
डेनिम
एक्स-शोरूम क़ीमत : 2.29 लाख
विविड
एक्स-शोरूम क़ीमत : 2.49 लाख
एस
एक्स-शोरूम क़ीमत : 2.69 लाख
Latest Bike News Hindi : अपाचे RTX लांच हो सकती है
टीवीएस ने हाल ही में TVS Apache RTX नाम से ट्रेडमार्क को फाइल कराया है इसका मतलब यह है बहुत जल्द हमें इस वाली सीरीज में भी बाइक देखने को मिलेगी | अभी ऑफिशल अपडेट कुछ भी नहीं आई है तो आगे कुछ कहना संभव नहीं है जैसे ही सही जानकारी आती है हम आपको बता देंगे कि गाड़ी किस नाम से आएगी और कीमत का रहने वाली है साथ ही किस सेगमेंट में लॉन्च होगी वह भी आपको बताएंगे
Latest Bike News Hindi : Hero XPulse 200 4V अब 3 एबीएस मोड के साथ लांच हुई
हीरो की XPulse 200 4V नए इंजन एमिशन bs6 फेस 2 OBD2 और E20 फ्यूल पर चलने के लिए अब तैयार है | बड़ा बदलाव आपको देखने को मिला है एबीएस मोड को लेकर , अब इसमें तीन एबीएस मोड दी जा रही है रोड , ऑफ रोड और रैली | इस बाइक को काफी शानदार 1.44 लाख की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है | आइए जानते हैं और भी बदलाव के बारे में..
Hero XPulse 200 4V क्या नया मिला ?
- E20 फ्यूल
- एलइडी प्रोजेक्टर हैडलाइट डीआरएल
- नया मीटर कंसोल
- 60mm की बड़ी विंडस्क्रीन
- नए नक़ल गार्ड
- USB मोबाइल चार्जर सॉकेट
- सिंगल चैनल एबीएस
- नए कलर
- पीछे लगेज प्लेट
- स्पोक वाले व्हील
- न्यू टैंक ग्राफ़िक्स
इसमें अभी देखने को मिलेगा 200cc का आयल कूल्ड इंजन जो पॉवर देगी 19.1hp की और टर्क पैदा करेगी 17.35Nm. इस बाइक को दो वैरिएंट में लांच किया गया है |

Hero XPulse 200 4V Variants & Price
ये क़ीमत आपको दिल्ली की बताई जा रही है…
XPULSE 200 4V
- एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,43,516
- ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,67,497 ~ 1,70,558
XPULSE 200 4V Pro
- एक्स-शोरूम क़ीमत : ₹ 1,50,891
- ऑनरोड क़ीमत : ₹ 1,74,558 ~ 1,77,592
Latest Bike News Hindi : 2023 Hero Karizma XMR लांच होने को तैयार
जी हाँ, बहुत ही जल्द हमें हीरो करिज़्मा 210cc में फिर से भारतीय सड़को पर देखने को मिल सकती है | क्योंकि इस बाइक को दिखाया गया है डीलर इवेंट पर | देखने में ये बाइक फुल्ली स्पोर्टी होगी साथ की एलइडी प्रोजेक्टर हैडलाइट और डीआरएल फीचर इसमें दी जाएगी | 6 स्पीड की गर बॉक्स के साथ ये बाइक लांच हो सकती है | अभी क़ीमत के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता लगभग से ₹ 1,60,000 – ₹ 1,80,000 तक देखने को मिल सकती है |
Latest Bike News Hindi : Honda Shine 100 स्पेसिफिकेशन Leak हुई
जैसे कि आप जानते हैं 100 सीसी में होंडा की शाइन 100 लॉन्च हो गई है लेकिन इसकी इंजन की पूरी स्पेसिफिकेशन अभी तक ऑफिशियली सामने नहीं आई है | लेकिन कुछ डिटेल लीक होने के बाद पता चला है की शाइन 100 की पावर स्प्लेंडर प्लस से थोड़ी सी कम है | लेकिन हां इससे गाड़ी की माइलेज पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा अब देखना है गाड़ी चलाते वक़्त कितना फर्क हमें देखने को मिलता है |
हीरो स्प्लेंडर प्लस (97.2cc का इंजन)
- अधिकतम पॉवर : 5.9 kW या 7.91 hp
- एक्स-शोरूम क़ीमत : 64,900 से शुरू दिल्ली में
होंडा शाइन 100 (98.98 c का इंजन)
- अधिकतम पॉवर : 5.43 kW या 7.28 hp
- एक्स-शोरूम क़ीमत : 72,076 से शुरू दिल्ली में

Bike News Hindi : 2023 में यामाहा की इलेक्ट्रिक स्कूटर आने को तैयार
यामहा की इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में आने के लिए तैयार हैं | ऐसा माना जा रहा है कि यामाहा NEO के नाम से अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर सकती है |
इस वाली स्कूटर में आपको मिलेंगे एकदम न्यू मॉडल लुक साथ ही दिए जाएंगे एलईडी हेडलाइट और डीआरएल | गाड़ी के इंडिकेटर और जहां भी लाइट का उपयोग किया गया है कभी आपको एलईडी नहीं देखने को मिलेगी, इसमें आपको फुल डिजिटल मीटर के साथ मोबाइल चार्जर की सुविधा दी जाएगी |
वाली गाड़ी 2.03kW की मोटर के साथ आ सकती है , इसमें उपयोग किया गया है लिथियम आयन बैटरी का जो की रिमूवेबल है | ऐसा कहा जा रहा है गाड़ी फुल चार्ज होने के बाद 70 किलोमीटर की रेंज देने वाली है और इसकी टॉप स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटे की करीब होगी |
इसकी कीमत की बात करें तो जब तक की गाड़ी लांच नहीं होती है तब तक सही से बताया नहीं जा सकता है | जैसे ही कोई भी अपडेट आती है कंपनी की तरफ से हम आपको बता देंगे |
FAQ
ये बाइक आने वाली है और इसे लांच से पहले किसी शोरूम पर देखा गया है |
एक्स-शोरूम कीमत 2,80,000 से शुरू |
