2024 KTM 390 Duke Price Review जाने केटीएम ३९० ड्यूक प्राइस, फीचर और परफॉरमेंस

(2024 KTM 390 Duke review, Mileage, Images, Colours, Features, KTM 390 Duke price on road,KTM 390 Duke 2024 model price.)

केटीएम ३९० ड्यूक में २०२४ मॉडल की अपडेट आ गई है जिसमे आपको देखने को मिला है ५ इंच की TFT डैशबोर्ड , हैंडलबार पैर क्यूब डिजाईन वाले बटन दी गई है | साथ ही मिलेंगे नए कलर और टैंक डिजाईन के साथ टर्न बाय टर्न नेविगेशन और स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी. आइये जानेंगे इसमें कितने कलर आपको मिलेंगे कितने वैरिएंट आते हैं और नई क़ीमत , माइलेज, यांत्रिक बदलाव , ऑन-रोड क़ीमत क्या है…

केटीएम 390 ड्यूक स्पेसिफिकेशन

इस बाइक में नई इंजन देखने को मिलती है जिसमे लगभग से कही जा रही है 26+ kmpl माइलेज (बदलाव संभव) | आइये जानते है इंजन की पॉवर और ताकत कितनी है |

ktm 390 duke
ktm 390 duke
  • इंजन : 398.63 सीसी का लिक्विड कूल्ड
  • पॉवर : 43.5 बीएचपी की पॉवर 8,500 rpm
  • टर्क : 39 Nm की 6500 rpm
  • ट्रांसमिशन : 6 Speed Manual
  • Mileage : 24+(बदलाव संभव)
  • टॉप स्पीड : 167 Kmph*
  • फ्यूल सिस्टम : Fuel injection
  • फ्रंट सस्पेंशन : WP APEX 43
  • पिछला सस्पेंशन : WP APEX monoshock
  • सामने वाली ब्रेक : Disc Brake(320mm)
  • पीछे वाली ब्रेक :  Disc Brake(230mm)
  • सामने वाली टायर : 110/70 R17
  • पीछे वाली टायर : 150/60 R17
  • लम्बाई : 2072mm
  • चौड़ाई : 831mm
  • ऊंचाई : 1,109mm
  • व्हील्बेस : 1357 mm
  • सीट की ऊंचाई : 800 mm
  • ग्राउंड क्लेअरेंस : 175 mm
  • वजन : 168.3 kg
  • तेल टैंक की क्षमता : 13.5 लीटर

KTM 390 Duke Features

  • ड्यूल चैनल ABS
  • लिंक पाइप साइलेंसर
  • 5inch tft डिस्प्ले वाली डिजिटल कंसोल
  • स्लीपर क्लच
  • Sports Graphics
  • Split Seat
  • Speedometer Digital
  • Projector Headlights वो भी एलईडी में
ktm 390 duke features
ktm 390 duke features

KTM 390 Duke Colour

इस गाड़ी में आपको 2 रंगों  का विकल्प देखने को मिलता है Liquid Metal , Dark Galvano साथ इसके हिसाब से बेहतरीन ग्राफ़िक्स मिल जाती है |

ktm 390 duke colour
ktm 390 duke colour

KTM 390 Duke Price

यह सभी ऑन रोड कीमत है आपको दिल्ली की बताई जा रही है जिसमें आपको हजार पंद्रह सौ रूपए का अंतर देखने को मिल सकता है क्योंकि कीमत में बदलाव होती रहती है तो हम आपको कीमत अपडेट करके बताते रहेंगे…

  • एक्स-शोरूम कीमत : ₹ 3,10,520
  • ऑन रोड कीमत : ₹ 3,60,700 ~ 3,68,650

आपको अगर ktm २०० ड्यूक पसंद आती है तो जानिए न्यू ktm २०० ड्यूक की कीमत फीचर और न्यू अपडेट के बारे में…..

FAQ

Q. केटीएम 390 ड्यूक सीट हाइट ?

A. केटीएम 390 ड्यूक सीट हाइट 800mm है |

Q. केटीएम 390 ड्यूक क़ीमत ?

A. केटीएम 390 ड्यूक एक्स-शोरूम क़ीमत 3,10,520 से शुरू (दिल्ली) |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *