2024 KTM 250 Duke Price Review जाने केटीएम 250 ड्यूक प्राइस, फीचर और कलर

(2024 KTM 250 Duke Price, Mileage, Images, Colours, Features, KTM 250 Duke price on road,KTM 250 Duke 2024 model price)

केटीएम 250 ड्यूक की नई 2024 मॉडल में बड़े बदलाव हुए हैं जैसे कि 5 इंच की बड़ी मीटर कंसोल, नई टैंक की डिजाइन, ऑल एलइडी हैडलाइट,टेललाइट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे नए फीचर को शामिल किया गया है | पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन आने के बाद और नई एग्जॉस्ट सिस्टम गाड़ी को बिलकुल अलग लुक दे रही है आइये जानते है कीमत कितनी बढ़ी है |

केटीएम 250 ड्यूक स्पेसिफिकेशन

इस गाड़ी में बेहतरीन पॉवर और परफॉरमेंस देखने को मिलती है आइये जानते है इसके सभी पॉइंट्स के बारे में..

ktm 250 duke
ktm 250 duke
  • इंजन : 249.07 सीसी का Liquid Cooled
  • पॉवर : 30.57bhp की पॉवर 9,250 rpm
  • टर्क : 25 Nm की 7250 rpm
  • ट्रांसमिशन : 6 Speed Manual
  • Mileage : 30+(बदलाव संभव)
  • टॉप स्पीड : 148 kmph
  • फ्यूल सिस्टम : Fuel injection
  • फ्रंट सस्पेंशन : WP APEX USD forks, 43mm
  • पिछला सस्पेंशन : WP APEX monoshock
  • सामने वाली ब्रेक : डिस्क (320mm) ड्यूल चैनल एबीएस
  • पीछे वाली ब्रेक :  डिस्क (230mm)
  • सामने वाली टायर : 110/70 R17
  • पीछे वाली टायर : 150/60 R17
  • लम्बाई : 2,072 mm
  • चौड़ाई : 831 mm
  • ऊंचाई : 1,109 mm
  • व्हील्बेस : 1357 mm
  • ग्राउंड क्लेअरेंस : 151 mm
  • सीट हाइट : 800 – 822 mm
  • वजन : 162.8 kg
  • तेल टैंक की क्षमता : 15 लीटर
  • रिज़र्व फ्यूल टैंक की क्षमता : ३ लीटर

केटीएम 250 ड्यूक Features

  • एडजस्ट होने वाले सीट
  • 100% 5 इंच वाले डिजिटल LCD डिस्प्ले
  • Special Graphics
  • कोर्नेरिंग एबीएस , सुपरमोटो एबीएस
  • LED Headlight & DRL मिलेगी
  • स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी
  • मेटल टैंक डिजाईन
ktm 250 duke features
ktm 250 duke features

केटीएम 250 ड्यूक Colour

इस गाड़ी में आपको 2 रंगों  का विकल्प देखने को मिलता है इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज , सिरेमिक वाइट ये दोनों ही कलर गाड़ी को बढ़ियाँ लुक दे रही है |

ktm 250 duke new colour
ktm 250 duke new colour

KTM 250 Duke Price(केटीएम 250 ड्यूक कीमत )

यह सभी ऑन रोड कीमत है आपको दिल्ली की बताई जा रही है जिसमें आपको हजार पंद्रह सौ रूपए का अंतर देखने को मिल सकता है क्योंकि कीमत में बदलाव होती रहती है तो हम आपको कीमत अपडेट करके बताते रहेंगे…

  • एक्स-शोरूम कीमत : ₹ 2,39,222
  • ऑन रोड कीमत : ₹ 2,73,300 ~ 2,77,500

FAQ

Q. केटीएम 250 ड्यूक सीट हाइट ?

A. केटीएम 250 ड्यूक सीट हाइट 800mm है |

Q. केटीएम 250 ड्यूक क़ीमत ?

A. केटीएम 250 ड्यूक एक्स-शोरूम क़ीमत 2,37,222 से शुरू (दिल्ली) |

4 thoughts on “2024 KTM 250 Duke Price Review जाने केटीएम 250 ड्यूक प्राइस, फीचर और कलर”

  1. Pingback: 2023 KTM 390 Duke Review जाने Specifications, Price 2023, Features, Colours, Images » Fastwale

  2. Pingback: 2023 KTM 125 Duke Hindi Review जाने Specs, Price 2023, Features, Colours, Images

  3. Pingback: 2023 KTM 250 Adventure Review जाने Specs, Price 2023, Features, Colours,Images » Fastwale

  4. Pingback: 2023 KTM 250 Adventure Price ये है नई केटीएम 250 एडवेंचर on road price Rate Chart » Fastwale

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *